Highlights

पटना

दोस्तों ने पार्टी के बहाने ठेला चालक को बुलाया, फिर धारदार हथियार से रेत दिया गला

  • 06 Dec 2023

पटना। दोस्तों ने पार्टी के बहाने एक ठेला चालक को बुलाया और धारदार हथियार से गला रेत कर उसकी हत्या कर दी। घटना मंगलवार की रात नौ बजे खाजेकलां थाना क्षेत्र के दीवान मोहल्ले में घटी। हत्या की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने 26 वर्षीय ठेला चालक संतोष कुमार के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए एनमएसी भेज दिया।
पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है। हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। मृतक के भाई अजय ने बताया कि रात के वक्त संतोष घर आने पर कमरे में जाकर सो गया। जबकि अजय खुद बाहर ठेले पर सो रहा था। इसी बीच संतोष के दोस्त आए और पार्टी करने के बहाने उसे बुलाकर घर से ले गए। सभी पास में ही बैठकर खाने-पीने लगे। इतने में किसी बात को लेकर दोस्तों और संतोष के बीच झगड़ा होने लगा।
शोर-शराबा सुनकर अजय वहां गया तो देखा कि संतोष का गर्दन कटा है । ज्यादा खून बहने के कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है। थानेदार राहुल ठाकुर ने बताया कि पुलिस हत्याकांड की जांच करने में जुटी हुई है। पुलिस ने एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाया। एफएसएल की टीम ने घटनास्थल से जरूरी साक्ष्य इकट्ठा किये हैं। एएसपी शरथ आरएस के मुताबिक परिजनों के बयान पर एफआईआर दर्ज की जायेगी।
साभार लाइव हिन्दुस्तान