Highlights

ग्वालियर

दोस्त ने लगाया 61 लाख का चूना

  • 30 Jan 2023

 फर्जी दस्तावेज से बेचे फ्लैट, बैंक से लोन भी निकाला
ग्वालियर। ग्वालियर में धोखे से एक पार्टनर ने प्रॉपर्टी के फर्जी दस्तावेज बनाकर लाखों रुपए का लोन निकाल लिया। इतना ही नहीं बिना जानकारी दिए साझेदार के हिस्से के सभी फ्लैट भी बेच डाले। घटना का पता चला तो एक पार्टनर दूसरे के पास पहुंचा। उससे प्रॉपर्टी को लेकर बात की तो आरोपी साझेदार उसे टहलाता रहा और बाद में हड़पे रुपए लौटाने से इनकार कर दिया। अपने साथ ठगी का एहसास होते ही पीड़ित ने थाने पहुंचकर मामले की शिकायत की। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
शहर के होड़ापुर स्थित विनय नगर में रहने वाले सुभाष सिंह पटेल पुत्र मानसिंह पटेल पेशे से एक प्रॉपर्टी कारोबारी है। वह अपने दोस्त व साझेदार जितेन्द्र पटेल के साथ पार्टनाशिप में प्रॉपर्टी की खरीदारी करते हैं। वर्ष 2019 में उन्होंने विमला राय से विनय नगर में एक प्रॉपर्टी का विक्रय किया था और उस पर संयुक्त रूप से एक मल्टी पटेल आर्चिड के नाम से तैयार की थी। मल्टी में कुल आठ फ्लैट बनाए थे, जिसमें चार-चार फ्लैट दोनों के हिस्से में आए थे। कुछ दिन बाद ही जितेन्द्र ने उनके हिस्से के फ्लैट के फर्जी दस्तावेज बनाकर बैंक से लोन निकाल लिया और दो फ्लैट बिना बताए बेच भी दिए। इस तरह कुल 61 लाख रुपए की राशि हड़प ली।
रजिस्ट्रार कार्यालय व बैंक अधिकारी हैं शामिल
पीड़ित प्रॉपर्टी डीलर ने आरोप लगाया है कि उसके साथ धोखाधड़ी में जितेन्द्र पटेल के साथ बैंक अफसर, रजिस्ट्रार कार्यालय के कर्मचारी व सर्विस प्रोवाइडर शामिल है। पीडि़त ने मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने कार्रवाई में ढील दिखाई तो पीडि़त न्यायालय पहुंचा और न्यायालय ने मामले में शिकायत दर्ज कर कार्रवाई के निर्देश दिए। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
इनके खिलाफ दर्ज हुआ मामला
पुलिस ने न्यायालय के निर्देश पर जितेन्द्र पटेल, प्रभा देवी, मनोज उदेनिया, हरेन्द्र राणा, रेखा मित्तल, गौरीशंकर, सुमन गुप्ता, हरिओम शर्मा और दुष्यंत दीक्षित के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
जांच में जुटी पुलिस
विश्वविद्यालय थाना प्रभारी मनीष धाकड़ का कहना है कि थाने पर आकर एक युवक ने शिकायत कर बताया है कि उसके पार्टनर ने अन्य के साथ मिलकर उसकी मल्टी पर लोन निकाला और रजिस्ट्री की है। पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच में जो तथ्य आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।