Highlights

राज्य

दोस्त से मिलने खुद रची अपने अपहरण की कहानी, पास रहने वाली बच्ची को भी साथ ले गई किशोरी

  • 19 Dec 2023

सतना। सतना शहर के पास ग्राम सोहावल से 5 साल की बच्ची और स्कूली छात्रा(16 साल) के लापता होने की जिस घटना ने हड़कंप मचा रखा था उसकी कहानी कुछ और ही निकली। हर कोई इसे अपहरण मान रहा था लेकिन जब पुलिस दोनों नाबालिगों तक पहुंची और सच सामने आया तो हर कोई हैरान रह गया। इसमें 16 वर्षीय किशोरी ने अपने दोस्त से मिलने जाने के लिए अपने ही अपहरण की कहानी रची थी। हालांकि रविवार को दोनों लड़कियां सकुशल अपने घर पहुंच गई हैं।
सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ग्राम सोहावल से शनिवार लापता हुई मासूम समेत दोनों नाबालिग लड़कियां रविवार को वापस अपने घर पहुंच गईं। सतना पुलिस की टीम उन्हें यूपी के सुल्तानपुर से ले आई। पुलिस ने प्रारंभिक पूछताछ के बाद उन्हें उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया। लेकिन पुलिस को सतना से यूपी के सुल्तानपुर तक दौड़ाने वाले इस मामले का जब सच सामने आया तो पता चला कि अपहरण की कहानी ही झूठी है। यह सब कुछ 11वीं में पढ़ने वाली उस छात्रा के दिमाग की उपज थी जो खुद तो गायब हुई ही और साथ 5 वर्षीय मासूम को भी ले गई। सिविल लाइन टीआई योगेंद्र सिंह ने बताया कि 11वीं की छात्रा और मासूम बालिका दोनो सतना पुलिस को यूपी के सुल्तानपुर में मिलीं। छात्रा का मामा वहां रहता है। छात्रा वहां अपने एक दोस्त से मिलने गई थी। लगभग 3 महीने पहले उसी दोस्त ने छात्रा को मोबाइल फोन भी दिया था।
टीआई ने बताया कि छात्रा अपने दोस्त से मिलने जाना चाहती थी लेकिन दोस्त ने उसे आने से मना किया था।  इधर, मामला थाना पहुंचा तो पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई और उसने लड़की के मोबाइल की लोकेशन ट्रेस करना शुरू कर दिया। उसकी लोकेशन प्रयागराज के बाद सुल्तानपुर की तरफ मिलने लगी। एक तरफ से सतना पुलिस की टीम सुल्तानपुर की तरफ बढ़ी तो उधर से छात्रा के मामा को भी अलर्ट कर दिया गया। सुल्तानपुर पहुंचते ही मामा ने दोनों को अपनी सुरक्षा में ले लिया जबकि कुछ ही समय बाद सतना पुलिस भी वहां पहुंच गई।