इंदौर। पुलिस की सक्रियता से दो स्थानों पर चोरी की वारदातें टल गई। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिलने के बाद कार्रवाई करते हुए पांच बदमाशों को धरदबोचा गया। इनके पास से ताल तोडऩे के उपयोग में आने वाले औजार भी बरामद किए गए।
लसूडिय़ा पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि न्यू लोहा मंडी के पास झाडिय़ों में कुछ संदिग्ध बैठे हुए हैं, जो संभवत: किसी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। इस जानकारी के बाद पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर यहां से विशाल पिता भीकमसिह विश्वकर्मा (19 ) मूल निवासी विदिशा हाल मुकाम पटेल बाग विजयनगर, अभिशंकर पिता कल्याण सिह कुशवाह (18 ) निवासी गुना हाल मुकाम पटेल बाग विजयनगर और सोनू पिता सतमान सिंह गुर्जर (18) नि. जिला विदिशा हाल मुकाम पटेल बाग विजयनगर को धरदबोचा। आरोपी यहां पर बैठकर पिंक सिटी कालोनी मे सुनसान घरो के लगे तालो को तोड कर व नकुचा उचका कर घर मे घुस कर रुपये जेवरात व पैसे चोरी करने की योजना बना रहे थे। आरोपियों के कब्जे से एक लहो की टामी, हतोडी, पेंचकस, आरी का पत्ता, टार्च एवं लोहे की पिंचिस आदी जप्त किया गया। पकड़ाए बदमाशों से कड़ी पूछताछ करते हुए चोरी की वारदातों का पता लगाया जा रहा है।
इसी प्रकार राऊ पुलिस ने भी कार्रवाई करते हुए एमराल्ड हाइट्स स्कूल के समीप रेलवे पटरी पुलिया के नीचे से नितेश पिता रमेश डावर (19) निवासी संजय नगर राऊ और उसके नाबालिग साथी को पकड़ा। आरोपी हसनजी नगर में चोरी की योजना बना रहे थे। आरोपियों के कब्जे से लोहे की टामी एवं पेचकस आदी जप्त किया गया।
इंदौर
दो स्थानों पर पुलिस की सक्रियता से टली वारदात, चोरी की योजना बनाते हुए बदमाशों को पकड़ा
- 27 Oct 2021