इंदौर। शहर के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में लाखों की चोरी का मामला प्रकाश में आया है। जिसमें सूने मकान में ताला तोड़ चोर जहां एक मकान से सोने चांदी के जेवरात चोरी कर ले गए। वहीं एक अन्य मकान से दो लाख नगदी चोरी करने का मामला सामने आया है।
राजेंद्र पुलिस के मुताबिक दिनेश पिता नरेंद्र कुमार निवासी वेयर हाउस रोड सियागंज द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई है कि उनका तक्षशिला परिसर इंदौर स्थित सूने मकान का ताला तोड़ चोर मकान में प्रवेश हुए तथा सोफे पर रखे बैग जिसमें सोने का हार, कान की लटकन, रिंग व अन्य जेवरात थे चोरी कर ले गए। वहीं एक अन्य घटना में एमआइजी थाना क्षेत्र में हुई पुलिस के मुताबिक मनीष गुप्ता पिता पूनमचंद गुप्ता निवासी पाटनीपुरा द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई है की खंडेलवाल अपार्टमेंट पाटनीपुरा फ्लैट नंबर 306 चोर अलमारी में रखे दो लाख नगद चोरी कर ले गए। पुलिस ने दोनों ही मामलों में चोरी का मुकदमा कायम किया है तथा आरोपियों की तलाश कर रही है।
इंदौर
दो सूने मकानों में घुसे चोर
- 22 Jul 2023