Highlights

विदिशा

दो साल से नहीं मिली छात्रवृत्ति

  • 16 Mar 2022

विदिशा। दो वर्षों से छात्रवृति न मिलने से छात्र परेशान हो रहे है । लेकिन शासन प्रशासन उनकी ओर ध्यान नहीं दे रहा और न ही उनकी सुनी जा रही अव कॉलेज प्रबंधन ने बच्चो को हथियार बनाया है । बच्चो केा सामने लाकर उन्हें शासन प्रशासन के समक्ष छात्रवृति की मांग उठवाई जा रही है।
विदिशा जिले के प्रायवेट कॉलेज में पढऩे वाले छात्र-छात्राओं की छात्रवृति नहीं मिलने से उनका भविष्य पर अंधेरे में डूब रहा है । 2020 के वाद से अभी तक छात्रों के छात्रवृति नहीं मिली है। जिसके चलते अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों को कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है । छात्रों का कहना था कि सरकारी कॉलेज के छात्र-छात्राओं को छात्रवृति मिल गई उन्हें छात्रवृति नहीं मिली है। सरकार उनके साथ भेदभाव पूर्ण रवैया अपना रही है। जब विभाग से संपर्क करके पूछते हैं कि छात्रवृत्ति कब तक आएगी तो संतोषजनक जबाब नहीं दिया जाता तथा यदि सी एम हेल्पलाइन की जाती है ऽ तो उसको विभाग द्वारा अपने स्तर पर बंद कर दिया जाता हैए इतना ही एक छात्र का कहना कि उस के पास कॉलेज से फोन करके उन्हे ज्ञापन देने के लिए बुलाया गया । कॉलेज से ओर भी छात्र छात्रो इक्कटे होकर ज्ञापन देेने के लिए जायेगें । कॉलेज प्रबंधन चाहता है कि बच्चो को छात्रवृति मिल जाये तो उनकी फीस में इजाफा होगा और बच्चो से फीस नहीं लेना पडेगी । इसलिए इस प्रकार का रास्ता अपनाया जा रहा है । वहीं छात्रों ने फीस की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा । छात्रो ने चेतवनी देते हुए कहा कि उन्हें फीस नहीं मिली तो मुख्यमंत्री या प्रभारी मंत्री के विदिशा दौरे में उन्हें ज्ञापन देगें और उग्र आंदोलन को मजबूर हो जायेंगे।