Highlights

देश / विदेश

देहरादून में युवती की हत्या का खुलासा, प्रेमी निकला कातिल

  • 03 Apr 2024

देहरादून. देहरादून में एक युवती की हत्या का खुलासा हुआ है. युवती के परिवार वालों ने बेटी के गुम होने की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई थी. युवती पिछले तीन महीने से गायब थी. पुलिस ने जब मामले की जांच पड़ताल की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ. युवती की उसके प्रेमी ने हत्या कर दी थी. अब आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है. एक  रॉन्ग नंबर से दोनों संपर्क में आए थे और फिर साथ रहने लगे थे.
मिली जानकारी के अनुसार 29 मार्च को हरिद्वार की रहनी वाली शहनूर नाम की लड़की की गुमशुदमगी की रिपोर्ट उसके माता-पिता ने देहरादून कोतवाली पटेलनगर में लिखाई. उन्होंने बताया कि उनकी बेटी शहनूर देहरादून मे संस्कृति विहार कालोनी मे रहकर ब्यूटी पॉर्लर में काम करती थी. वह 26 दिसम्बर 2023 से लापता है. उससे सम्पर्क करने तथा ढूंढने का काफी प्रयास किया गया. फिर भी उसके संबंध में कोई जानकारी  नहीं हो पा रही है.
इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए तत्काल थाना पटेलनगर पर युवती की गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह द्वारा युवती की बरामदगी के लिए टीम बनाई गई. टीम गुमशुदा की तलाश में जुट गई. युवती की खोजबीन के लिए मुखबिर तंत्र सक्रिय हुआ. शहनूर की तलाश कर रही पुलिस टीम को जानकारी मिली कि गुमशुदा शहनूर देहरादून मे संस्कृति लोक कालोनी मे राशिद नाम के युवक के साथ लिव इन रिलेशनशिप मे रहती थी. 
साभार आज तक