छिंदवाड़ा में बोलेरो कुएं में गिरी, खंडवा में दुकान में आग के बाद मकान ढहा
छिंदवाड़ा/खंडवा। छिंदवाड़ा और खंडवा में हुए दो अलग-अलग हादसों में 8 लोगों की मौत हो गई और 8 लोग घायल हो गए। घायलों में कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।
छिंदवाड़ा में बारातियों से भरी बोलेरो कुएं में गिर गई। हादसे में 7 लोग मारे गए हैं। इनमें एक बच्चा भी शामिल है। घटना कोडामऊ में बुधवार देर रात की है। गुरुवार सुबह तक सातों शव और बोलेरो कुएं से निकाली गई। हादसा मोहखेड़ थाना इलाके के कोडामऊ के पास हुआ। बारात भाजीपानी गांव गई थी। तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं।
इन्होंने गंवाई जान
दिप्पू उर्फ दिपेंद्र इवनाती (3 साल) निवासी लेंदागोंदी, अजय (32 साल) पिता बलवान इवनाती, निवासी लेंदागोंदी, सचिन (19 साल) पिता रामदिन, निवासी धनोरा थाना देवलापार नागपुर, राजकुमार (40 साल) सुखराम चौरे, निवासी आगरपुर, थाना बिच्छूआ, सागर उर्फ शिवपाल (31 साल) पिता मंगल, निवासी जमुनिया, बिच्छूया, रंजीत (35 साल) पिता बिस्तु उइके, निवासी लेंदागोंदी, रामनाथ पिता दादूलाल इन्वाती, निवासी कर्मझिरी थाना कुरई
ये हुए घयल
सचिन उर्फ दक्ष (5 साल) पिता अजय इन्वाती, निवासी लेंदागोंडी, पिंकी उर्फ देववती पति अजय इन्वाती, निवासी लेंदागोंडी, अनिल (22 साला) पिता अमर खड़ाइत, निवासी आगरपुर थाना बिच्छूआ
उधर, खंडवा जिले के ग्राम बांगरदा मे आग लगने एक मंजिला मकान ढह गया। इसकी चपेट में आने से बचाव कार्य मे लगे राहुल पुत्र मंगल निवासी बांगरदा की मौत हो गई है। जबकि पांच लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। ग्रामीणों ने बताया बांगरदा मे बस स्टैंड पर शुभम पुत्र आशीष जैन की किराना दुकान है। प्रथम तल पर निवास है। तल आधार पर स्थित किराना दुकान में बुधवार- गुरुवार की रात करीब दो बजे आग लग गई। परिवार के लोगों ने आसपास के लोगों को मदद के लिए बुलाया ग्रामीण इक_ा होने तक दुकान व मकान में तेजी से आग फैल गई। मूंदी नगर परिषद से दमकल वाहन पहुंचा तब तक काफी नुकसान हो चुका था। तड़के चार बजे के आसपास जब दूसरी बार दमकल वाहन पानी लेकर पहुंचा और आग बुझा रहा था, इस बीच प्रथम तल का बना मकान अचानक ढह गया। इसकी चपेट में आने से राहुल की मौत हो गई जबकि चार ग्रामीण मलबे दब गए। ग्रामीणों ने बताया कि मौत का शिकार हुए राहुल के दो बच्चों के सिर से पिता का साया छिन लिया है। आगजनी और मकान ढहने से बड़ी नुकसान होना बताया जा रहा है। राहुल की मौत और आग की घटना से ग्राम मे शोक है। घटना की सूचना मिलने पर मुंडी थाने से पुलिस बल और नगर परिषद मंडी की टीम मौके पर पहुंचकर मलबे और खस्ताहाल भवन के हिस्से को हटाने का कार्य कर रही है।
खंडवा
दो हादसे-8 की मौत, 8 घायल
- 16 Jun 2022