Highlights

राज्य

देह व्यापार करती तीन युवती, पांच युवक गिरफ्तार

  • 29 Jul 2021

छिंदवाड़ा। पुलिस ने बीती रात सुकलुढाना क्षेत्र में छापामार कार्रवाई करते हुए देह व्यापार में लिप्त तीन युवती और पांच युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर महिला थाना प्रभारी और नगर पुलिस अधीक्षक की टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए सुकलुढाना के एक मकान पर छापा मारा और यहां संदिग्ध परिस्थितियों में मौजूद आठ लोगों को गिरफ्तार किया। जिसमें तीन युवतियां और पांच युवक शामिल थे।
सभी के खिलाफ पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर लिया है। पुलिस के मुताबिक जिस स्थान पर छापा मारा गया है, वहां लंबे समय से देह व्यापार का रैकेट चल रहा था। जिसमें अभी सिर्फ पुलिस को आठ लोग ही हाथ लगे हैं, जबकि अन्य लोगों के नाम भी सामने आ रहे हैं, जिनकी जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी। मंगलवार- बुधवार दरमियान रात करीब तीन बजे थाना कुंडीपुरा क्षेत्र के अंतर्गत मुखबिर की सूचना प्राप्त होने पर सुकलुढाना वार्ड के पार्क के पास मानव दुव्र्यपार इकाई, महिला थाना छिंदवाड़ा द्वारा संदिग्ध घर में दबिश दी गई। जिसमें राज राजू डेहरिया निवासी मोहखेड़, रोहित हरोडे (29) निवासी चांद, रोहित बेलवंशी (22) धरमटेकरी, मयूर भट्ट (28) लालबाग सागर पेशा, अज्जू उर्फ अजय करोसिया (20) को गिरफ्तार किया। इसके अलावा एक 35 वर्षीय, एक 27 वर्षीय और एक 24 वर्षीय महिला को गिरफ्तार किया गया है। देहव्यापार स्वीकार करने पर आइपीसी की धारा 370 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 की विभिन्ना धाराओं में महिला थाना छिंदवाड़ा में प्रकरण दर्ज किया गया।
बहुत बड़ा है नेटवर्क
देह व्यापार के तार जिले के विभिन्न क्षेत्रों में फैले हुए हैं। इसके लिए पूरा नेटवर्क सक्रिय है। होटल, रहवासी क्षेत्रों में संगठित तरीके से ये कारोबार चल रहा है। जिसमें जिले के अलावा पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र से भी बड़े पैमाने पर युवतियां और महिलाएं आकर देह व्यापार करती हैं। लंबे अर्से से चले आ रहे इस कारोबार में अभी तक किसी भी प्रकार का अंकुश नहीं रहा है, जिसके कारण बड़े पैमाने पर ये कारोबार फल, फूल रहा है। ग्रामीण और कस्बाई क्षेत्र से खासतौर पर महिलाएं इस कारोबार में शामिल हो रही हैं, वर्तमान में लॉकडाउन के बाद से बड़े पैमाने पर इस क्षेत्र में महिलाएं और युवतियां सक्रिय हुई हैं।