6 महिलाएं पकड़ाईं, इनमें से दो पश्चिम बंगाल की, पुलिस जांच रही दस्तावेज
इंदौर। खजराना इलाके की एक बिल्डिंग से पुलिस ने सेक्स रैकेट पकड़ा है। यहां महिलाओं को बाहर से लाकर उनसे देह व्यापार करवाया जा रहा था। रहवासियों की शिकायत के बाद पुलिस ने यहां कारवाई की है। टीआई दिनेश वर्मा के मुताबिक स्कीम नंबर 94 में पुलिस ने मनोरमा बिल्डिंग पर छापामार कार्रवाई की।
यहां से छह महिलाओं को पकड़ा है। इनमें दो महिलाएं पश्चिम बंगाल की हैं। पुलिस इनके दस्तावेजों की जांच कर रही है। ये सभी महिलाएं इंदौर में खजराना के आसपास ही किराए का घर लेकर रह रही हैं। बताया जाता है कि हेमलता नाम की महिला ने यहां सभी को बुलाया था।
पुलिस ने फ्लैट से सरदार पिता मानसिंह और एक अन्य आरोपी ग्राहक आकाश पुत्र मंगलसिंह को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जब यहां दबिश दी तो कमरे से आपत्तिजनक सामग्री और 7 हजार रुपए नगद सहित अन्य सामान जब्त किया है।
इंदौर
देह व्यापार के अड्डे पर दी दबिश
- 28 Jul 2023