Highlights

इंदौर

धनवर्षा का झांसा देकर पांच लाख रुपये लेकर भागा तांत्रिक गिरफ्तार, भोपाल में की थी ठगी, पुलिस को लंबे समय से थी तलाश

  • 09 Sep 2021

इंदौर। आगर निवासी प्रापर्टी ब्रोकर को धनवर्षा करवाकर रुपये तिगुने करने का झांसा देकर एक कथित तांत्रिक 5 लाख रुपये लेकर भाग गया था। महाकाल पुलिस ने बाबा को इंदौर से गिरफ्तार किया है। पूर्व में पुलिस ने बाबा को फर्जी सिम बेचने वाले आरोपित को हरदा के टिमरनी से गिरफ्तार किया था इसके अलावा दो साथियों को इंदौर व उन्हेल से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। पुलिस बाबा की महिला साथी की तलाश में जुटी है। बाबा के खिलाफ भोपाल में भी ठगी का केस दर्ज हैं।
एसआइ शालगराम चौहान ने बताया कि प्रापर्टी ब्रोकर आशीष सूर्यवंशी विवेकानंद कालोनी आगर को एक कथित तांत्रिक ने रुपये तीन गुना करने का झांसा दिया था। दो मार्च को उज्जैन बुलाकर उससे पांच हजार रुपये लेकर 15 हजार रुपये दिए थे। इसके बाद उससे कहा कि पांच लाख रुपये लेकर आओ तो वह उसे 15 लाख रुपये कर देगा। इसके एवज में 20 फीसद रुपये लेगा। आशीष पांच लाख रुपये लेकर पांच मार्च को उज्जैन आया था। यहां रामघाट पर बाबा ने उसे पूजा के नाम पर शिप्रा नदी में उतार दिया और बाबा अपने साथियों के साथ पांच लाख रुपये लेकर बाइक से भाग गया था।
मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया बाबा
मामले की जांच के दौरान पुलिस ने बाबा के मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर रखा था। उसके मोबाइल की लोकेशन लगातार गुजरात के अहमदाबाद, गांधीनगर सहित अन्य शहरों की आ रही थी। इसके बाद पुलिस को लोकेशन इंदौर की मिली थी। वहां पुलिस ने तांत्रिक मुबारिक बाबा निवासी आजाद नगर इंदौर को गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट ने उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा है। तीन दो सितंबर को पुलिस उसके साथी मुर्तजा निवासी आजाद नगर इंदौर को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। अब बाबा की महिला साथी डाली निवासी विजय नगर की तलाश की जा रही है। पुलिस के अनुसार बाबा के खिलाफ भोपाल के खजूरी सड़क थाने में भी धोखाधड़ी का केस दर्ज है।
फर्जी सिम देने वाला व साथी जा चुका जेल
मामले की जांच के दौरान पुलिस ने बाबा के मोबाइल नंबर की जानकारी निकाली तो सिम हरदा के विशाल नामक युवक के नाम पर दर्ज थी। पुलिस ने विशाल से पूछताछ की तो पता चला कि उसने सिम नहीं ली थी। उसके आधार कार्ड का किसी ने उपयोग किया है। पुलिस ने सिम बेचने वाले दीपक पुत्र गोपाल मलाजपुरे उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम खिड़किया टिमरनी हरदा को 26 जून को गिरफ्तार किया था। दीपक सिम कंपनी में काम करता था। उसने विशाल के नाम से पांच फर्जी सिम बनाकर बाबा और अन्य लोगों को बेची थी। पुलिस ने उससे तीन फर्जी सिम जब्त की थी। इसके अलावा पुलिस ने बाबा के साथी उन्हेल निवासी विनोद पुत्र शंभूलाल को 23 जुलाई को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।