Highlights

इंदौर

धमकी देकर युवती से दो लाख ठगे

  • 17 Aug 2023

इंदौर। आनलाइन शापिंग कंपनी कर रही युवती साइबर अपराधियों का शिकार बन गई। जालसाजों ने युवती को ड्रग केस में फंसाने की धमकी देकर दो लाख रुपये ठग लिए। युवती ने क्राइम ब्रांच की साइबर सेल में शिकायत दर्ज करवाई है।
एडीसीपी (अपराध) राजेश दंडोतिया के मुताबिक, युवती के पास पार्सल डिलीवर करने के लिए काल आया था।आरोपितों ने कहा कि पार्सल का स्टेटस जानना तो फोन पर एक दबाइए। युवती ने नंबर डायल किया तो वहां से कहा कि पार्सल में अवैध सामग्री है। इसमें लेपटाप और ड्रग्स हैं। अगर यह सामग्री आपकी नहीं है तो आप एफआइआर दर्ज करवा दिजिए। आरोपितों ने युवती का काल दूसरी जगह ट्रांसफर किया और वीडियो काल पर बात करवाई।
बात करने वाला व्यक्ति पुलिस की वर्दी में बैठा था। वह पुरा सेटअप लगाकर बैठा हुआ था। उसने कहा कि हमें आपके बारे में जांच करना है। यह भी देखना है कि खातों में गलत तरीके से रुपया तो जमा नहीं हुआ है। आरोपितों ने दो बार में 98 हजार रुपये (एक लाख 96 हजार) रुपये निकाल लिए। आरोपितों ने यह बोलकर रुपये लिए कि वह खातों की जांच कर रहे हैं। उन्होंने स्वयं को पुलिस अधिकारी बताया और कहा कि वह 15 मिनट बाद रुपये लौटा देंगे।