Highlights

इंदौर

धरने पर बैठे नर्सिंग आॅफिसर्स ने की टिफिन पार्टी

  • 13 Jul 2023

हड़ताल का तीसरा दिन, शौक नहीं मजबूरी है ये हड़ताल जरूरी है लिखी तख्तियां थामी
इंदौर। प्रदेश के नर्सिंग आॅफिसर्स सालों से लंबित मांगों के चलते सोमवार से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर हैं। नर्सिंग आॅफिसर्स एमवाय अस्पताल के बाहर धरने पर बैठे हैं। बुधवार को सभी ने यहां टिफिन पार्टी की। आॅफिसर्स ने चेतावनी दी कि जब तक मांगे पूरी नहीं होती वे अनिश्चित कालीन हड़ताल पर रहेंगे। नर्सेस हाथ में शौक नहीं मजबूरी है ये हड़ताल जरूरी है लिखी तख्तियां लेकर बैठी नजर आईं।
वहीं धरने पर बैठी नर्सों ने कहा कि टिफिन पार्टी हमें इसलिए करना पड़ रही है, क्योंकि हमारे धरना-प्रदर्शन का आज तीसरा दिन है, लेकिन मुख्यमंत्री जी की तरफ से कोई सुनवाई नहीं हो रही है। हम उन्हें ये दशार्ना चाहते हैं कि देखिए हम कैसे अपना जीवनयापन कर रहे हैं। सभी नर्से धरने पर हैं लेकिन मंत्री जी की तरफ से अभी तक हमारी मांगों पर विचार नहीं किया गया है। जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होगी, तब तक हम इसी प्रकार धरने पर बैठे रहेंगे। शिवराज मामा जी से हमारी विनती है कि हम बहनों की भी बात सुने।
वहीं डॉ.पीएस ठाकुर अधीक्षक एमवाय अस्पताल का कहना है कि हमारे कुछ स्टाफ अभी काम कर रहे हैं। हमने नर्सिंग कॉलेज से स्टाफ भी बुला रखा है। करीब 400 का स्टाफ काम कर रहा है। सभी जगह सुचारु रूप से काम हो रहा है। मेजर आॅपरेशन जो रेग्युलर होते हैं वे हो रहे हैं।
ये हैं नर्सिंग स्टाफ की मांगें- अन्य प्रदेशों की तरह नर्सिंग आॅफिसर्स को ग्रेड-2 दिया जाए।
- नर्सिंग स्टूडेंट्स का स्टायपेंड 3000 से 8000 किया जाए।
- डॉक्टरों की तरह नर्सिंग आॅफिसर्स को भी रात्रिकालीन भत्ता दिया जाए।
- नर्सिंग आॅफिसर को 3 व 4 वेतनवृद्धि का लाभ मिले - स्व शासी नर्सिंग आॅफिसर को 7वां वेतनमान 2016 से दें।