इंदौर। बड़ा गणपति के पास लाल बाबा के मंदिर की दुकानें सड़क चौड़ीकरण के लिए हटाते हुए दो दल आमने सामने आ गए। झगड़ा होता देख आसपास के नागरिकों ने पुलिस थाना मल्हारगंज को खबर देकर पुलिस फोर्स बुलवा लिया। पुलिस के आने के बाद भीड़ छटती चली गई। बड़ा गणपति के पास लाल बाबा का मंदिर के आगे कब्जा कर दुकानें बना ली गई थी। मंदिर पीछे दब गया था। अब सड़क चौड़ीकरण की वजह से दुकानों का आगे का हिस्सा तोडऩे के दौरान आज दुकानदार और मंदिर के बाबा और प्रबंधक आमने सामने आ गए। मामला गरमाता देखकर आसपास के समझदार लोगों ने मल्हारगंज थाने को खबर दी। ताबड़तोड़ टीआई पुलिस फोर्स लेकर पहुंच गए और खून खराबे की नौबत टल गई। दोपहर 12 से 1 बजे तक बड़ा गणपति चौराहे पर इस फसाद को लेकर सनसनी रही। इस बीच कई दादा पहलवान भी वहां बुलवाए गए थे जो पुलिस की सख्ती देखकर रफूचक्कर हो गए।
इंदौर
धर्मस्थल की दुकानें हटाते दो दलों में झगड़ा
- 25 Mar 2022