Highlights

इंदौर

धर्म और पर्यटन स्थलों पर भीड़ को लेकर सुरक्षा के रहेंगे माकूल इंतजाम

  • 30 Dec 2023

वर्ष के अंतिम दिन संडे होने के चलते उमड़ेगा सैलाब
इंदौर। शहर के सभी प्रमुख धर्मस्थलों, चिडिय़ाघर और पर्यटन स्थलों पर कल 31 दिसम्बर को अंतिम दिन जनसैलाब उमड़ेगा। लोगों की अत्यधिक भीड़ को नियंत्रित करने ट्रेफिक पुलिस नया प्लान तैयार कर रही है। सुरक्षा व्यवस्था के माकूल इंतजाम किए जाएंगे। वहीं घरों, होटलों में भी लोग लजीज व्यंजनों को लुत्फ उठाएंगे। कुछ बड़ी होटलों में बुकिंग का दौर भी शुरू हो गया है। लोगों को भीड़ केवल अंतिम दिन ही नहीं, बल्कि नए वर्ष की अगवानी पर 1 जनवरी को भी रहेगी।
खजराना मंदिर पहुंचते हैं लाखों भक्त
प्रसिद्ध आस्था के केन्द्र खजराना गणेश मंदिर पर आमतौर पर रोजाना हजारों की संख्या में भक्तगण पहुंचते हैं। वर्ष के अंतिम दिन यह संख्या लाखों में पहुंच जाती है। मंदिर में भक्तों के आने का सिलसिला सुबह 5 बजे से शुरू हो जाता है, जो देरशाम तक चलता रहता है। भक्तों के आने और जाने को लेकर अलग-अलग मार्ग तय किए जाएंगे।
रणजीत हनुमान मंदिर में हो रही सजावट
शहर के दूसरे बड़े धर्मस्थल रणजीत हनुमान मंदिर पर भी भक्तों का सैलाब उमड़ता है। मंदिर के बाहर सजावट की जा रही है। 31 दिसम्बर पर उषानगर से द्वारकापुरी मार्ग के कुछ हिस्सों के ट्रेफिक के लिए बंद किया जाएगा। भक्तों की यही व्यवस्था अन्नपूर्णा, बिजासन मंदिर पर भी बनेगी।
पितृ पर्वत पर सुबह से पहुंचेंगे लोग
शहर के अंतिम छोर पर गोम्मटगिरी के आगे पितृ पर्वत भी पर्यटक स्थल के रुप में विकसित हो चुका है। यहां आवागमन के साधन सुलभ होने से आमजनों का आने का क्रम बना रहता है। बजरंग बली की भव्य मूर्ति के दर्शन करने यहां 31 दिसम्बर को सुबह से लोग पहुंचने लगेंगे। भीड़ को देखते हुए मेला भी आयोजित होगा। कुछ लोग भोजन पार्टी का लुत्फ भी उठाएंगे।
यह पर्यटन स्थल रहेंगे आबाद
धर्मस्थल के अलावा युवा वर्ग और परिजन पर्यटक स्थल पातालपानी, तिंछाफाल, यशवंत सागर तालाब, गुलावट जाते हैं। सुबह से इन स्थानों पर वाहनों की आवाजाही बढ़ जाती है। सुरक्षा को लेकर पर्यटन स्थलों पर पुलिस बल की विशेष व्यवस्था की जाएगी। पुलिस के साथ गोताखोर, तैराक, बचाव के संसाधन भी रहेंगे।