Highlights

इंदौर

धोखाधडी का फरार आरोपी पकड़ाया, पश्चिम बंगाल से लेकर आई पुलिस

  • 12 Feb 2022

इंदौर। 10 लाख रूपये से अधिक की धोखाधडी कर फरार हुए आरोपी को पुलिस ने गिरफ्त में लिया है। वह  होटल में बैंक्वेट मैनेजर का काम करता था , इसी दौरान आरोपी ने धोखाधड़ी की थी।  
क्राइम ब्रांच की टीम मुखबिर  से सूचना प्राप्त हुई किफरार व 5,000 रूपये का इनामी आरोपी कृष्णा नगर नादिया पश्चिम बंगाल में है। सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में कार्यवाही करते हुये क्राईम ब्राँच की टीम पश्चिम बंगाल रवाना की गई ।  पुलिस टीम के द्वारा आरोपी की पतारसी करते फरार आरोपी सुमंता चटर्जी पिता सुजीत चटर्जी उम्र 39 साल निवासी 10- डी , टावर नम्बर 02 श्रृष्ठी काम्पलेक्स कृष्णा नगर थाना कोतवाली जिला नांदिया पश्चिम बंगाल स्थाई पता—ग्राम बासपारा तहसील खरदा नार्थ 24 परगना पंश्चिम बंगाल  को गिरफ्तार किया गया एवं प्रकरण में विवेचना की जा रही है। आरोपी सुमांता चटर्जी पर होटल के करीब 10.5 लाख रूपये की धोखाधडी कर गबन करने का आरोप है । आरोपी से उक्त पैसे के हेर फेर के संबंध में पूछताछ की जा रही है।