बालाघाट। एक फरेबी मंगेतर का अनोखा मामला सामने आया है। यह संगठित गिरोह नहीं बल्कि अकेला युवक है, जो 11 युवतियों की भावनाओं से खेल चुका है। इनके परिवारों से हजारों रुपए ऐंठ चुका है।
बालाघाट के ककईटोला लीलामेटा निवासी फरेबी मंगेतर सूरज लाल तेकाम आदिवासी युवतियों को टारगेट करता था। घर में खुद की शादी का रिश्ता लेकर जाता था। मेल-जोल बढ़ाकर परिवार को भरोसे में लेता था। फिर युवती या किसी अन्य सदस्य की नौकरी लगवाने का झांसा देकर पैसे ऐंठता था। आरोपी की करतूत का खुलासा युवतियों ने कर दिया। फरेबी की करतूत सामने नहीं आती, यदि उसकी शिकार कुछ युवतियों ने हिम्मत न दिखाई होती। हालांकि उनके परिवार के लोग पुलिस में शिकायत नहीं करना चाहते थे, पर युवतियों की भावनाओं से खिलवाड़ कर चुके आरोपी को सबक सिखाना जरूरी था।
राज्य
धोखेबाज मंगेतर का भंडाफोड़
- 09 Jul 2021