विदिशा। कृषि उपज मंडी मिजार्पुर में किसानों ने धान के दाम कम मिलने के कारण नाराजगी व्यक्त करते हुए हाईवे पर जाम लगा दिया नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने मंडी की व्यवस्थाओं पर भी सवालिया निशान लगाए किसानों भगत सिंह ठाकुर, विनीत दांगी आदि का कहना था कि ने बताया कि पिछले कई दिनों से अपनी धान लेकर यहां बेचने आए थे किसानों ने कहा कि 3 से 4 दिन में नंबर आया जो दाम 4 दिन पहले मिल रहे थे वह अब कम हो गए हैं पहले जहां 2800 रुपए और 2900 प्रति क्विंटल धान खरीदी जा रही थी वहीं धान अब 2200 से 2400 के बीच खरीदी जा रही है किसानों के विरोध और चक्काजाम के बीच कृषि उपज मंडी के सचिव कमल बगवैया ने बताया कि व्यापारी मनमानी नहीं कर रहे हैं बल्कि दामों उपर से तय होते हैं किसान अपने हिसाब से खरीदी करना चाहता है जो गलत है वहीं व्यापारियों ने भी कहा कि उनके हाथ में दाम तय करना नहीं है हंगामे के बीच तहसीलदार और पुलिस बल भी मौके पर पहुंचा काफी समझाइश दी गई तहसीलदार द्वारा अन्य मंडियों के दाम भी लिए गए उसके आधार पर ही यहां खरीदी करने के निर्देश दिए गए हैं ।
विदिशा
धान के दाम कम मिलने से किसानों ने किया चक्काजाम
- 07 Jan 2022