इंदौर। शहर में अवैध मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बाहरी राज्यों के साथ जिलों से भी युवक मादक पदार्थ लाकर डिलीवरी कर रहे हैं। इसी क्रम में तेजाजी नगर पुलिस ने धार-खरगोन के युवकों से ढाई लाख से अधिक का गांजा जब्त किया है। युवक कई दिनों से गांजे की डिलीवरी कर रहे थे। थाना प्रभारी आरडी कानवा को सूचना मिली कि कैलोद फाटे के सामने कुछ संदिग्ध युवक गांजा लेकर आए हैं और गांजे की पुडिय़ा बनाकर बेचने की फिराक में हैं। यहां से अनिल पिता बोंदरसिंह निगवाल निवासी कैसपुरा उमरबन जिला धार, कुंदन पिता रामेश्वर पाटीदार निवासी पथराड थाना मंडलेश्वर जिला खरगोन तथा रणजीत पिता शंकर चौहान निवासी ग्राम उखल्दा थाना मनावर को पकड़ा। उनके पास से 23 किलो 200 ग्राम गांजा, तराजू, बांट व पैकिंग की प्लास्टिक थैलियां जब्त की गई। युवक किसे गांजे की डिलीवरी देने आए थे, उसका पता किया जा रहा है।
इंदौर
धार-खरगोन के युवकों से ढाई लाख का गांजा मिला, शहर में कई दिनों से दे रहे थे डिलीवरी
- 18 Jan 2022