Highlights

इंदौर

धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ महिला आयोग में शिकायत

  • 20 Jul 2023

 महिलाओं को लेकर दिया था विवादित बयान
छतरपुर। आजाद अधिकारी सेना ने धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ राष्ट्रीय महिला आयोग में शिकायत की है। धीरेंद्र शास्त्री ने नोएडा में प्रवचन के दौरान महिलाओं पर एक विवादित बयान दिया था। उन्होंने सिंदूर व मंगल सूत्र का उदाहरण देते हुए महिलाओं की तुलना खाली प्लाट से की थी। इसे लेकर महिला संगठनों में आक्रोश है और आजाद अधिकारी सेना की महासचिव व सामाजिक कार्यकर्ता नूतन ठाकुर ने राष्ट्रीय महिला आयोग में शिकायत की है।
इस मामले में नूतन ठाकुर ने कहा कि इस तरह का बयान अमर्यादित है। इसकी जांच कराई और सख्त एक्शन लिया जाए। महिलाओं की मांग में सिंदूर और गले में मंगल सूत्र नहीं होने पर प्लाट खाली होने संबंधी बयान घोर अनुचित व आपत्तिजनक है। कई अराजक और उपद्रवी तत्व उसका सहारा लेकर तमाम महिलाएं, जिन्होंने मांग में सिंदूर या गले में मंगल सूत्र नहीं डाला है। उनकी तुलना खाली प्लाट से करते हुए सोशल मीडिया पर उनकी मीम बनाकर डाल रहे है। इस शिकायत के बाद पंडित धीरेंद्र शास्त्री मुश्किल में पड़ सकते है। सामाजिक कार्यकर्ता नूतन ठाकुर ने कहा कि वीडियो बनाकर उसको वायरल कर रहे है। ये बहुत ही आपत्तिजनक है। इस वीडियो पर बड़े ही अमर्यादित टिप्पणी की जा रही है। एक महिला की तुलना प्लाट से किया जाना पूर्णतया अस्वीकार्य है। उन्होंने राष्ट्रीय महिला आयोग से इन तथ्यों का संज्ञान लेते हुए अविलंब कार्रवाई की मांग की है।