Highlights

इंदौर

धार-बड़वानी से लाए थे गांजा, दो युवकों से ढाई किलो मादक पदार्थ जब्त

  • 07 Oct 2023

इंदौर। शहर में बाहरी जिलों से बड़ी मात्रा में मादक पदार्थों की खरीद फरोख्त हो रही है। इन्हें रोकने में पुलिस अक्षम साबित होती है। इंदौर में रहने वाले दो युवक धार और बड़वानी जिले से गांजा लाकर सप्लाय करते थे। पुलिस ने उनके पास से ढाई किलो गांजा जब्त किया है।
राऊ पुलिस द्वारा गोल चौराहा पर चैकिंग अभियान चल रहा था। इसी दौरान सूचना मिली की दो युवक सफेद रंग की कार में महू तरफ से गांजा लेकर इन्दौर निकलने वाले हैं। सूचना पर महू की ओर से आने वाले वाहनों की चेकिंग की। इसी दौरान पुलिस ने कार सवार दुष्यंत उर्फ अमित पिता विजय होलकर निवासी बाराभाई कालोनी तथा उसके साथी प्रणव उर्फ चिंटू पिता प्रवीण तिवारी निवासी द्रविड़ नगर चौराहा को पकड़ा। कार की डिग्गी से गांजा जब्त किया। आरोपियों ने बताया कि उन्हें चन्दू गायकवाड नामक युवक ने सिंघाना जिला धार ने दिया था। चंदू  अंजड जिला बड़वानी का रहने वाला है।