देहरादून. कोरोना की दूसरी लहर के बाद कई लोग घूमने के लिए पहाड़ी राज्यों का रुख कर रहे हैं. उसमें भी उत्तराखंड में भारी संख्या में सैलानी आ रहे हैं. अब राज्य में पर्यटकों का आना तो शुभ संकेत है, लेकिन बीते कुछ दिनों से ऐसे वीडियो भी सामने आए हैं, जहां पर धार्मिक स्थल पर हुड़दंग मचाया जा रहा है. उस हुड़दंग को रोकने के लिए उत्तराखंड पुलिस ने आॅपरेशन मयार्दा शुरू किया है.
आॅपरेशन मयार्दा के जरिए अब उन तमाम लोगों को मयार्दा याद दिलाई जाएगी जो धार्मिक स्थल पर शराब पीते हैं, सिगरेट पीते हैं और हुड़दंग मचाते हैं. स्पष्ट कर दिया गया है कि ऐसे लोगों के खिलाफ उत्तराखंड पुलिस सख्त एक्शन लेने जा रही है. उन्हें तुरंत गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए हैं. सिर्फ यहीं नहीं, अगर धार्मिक स्थल पर कचरा फैलाया गया, तो उन लोगों के खिलाफ भी सख्ती दिखाई जाएगी. बताया गया है कि गंदगी करने वालों के खिलाफ पुलिस एक्ट की धारा 51/52 के अन्तर्गत जुमार्ने की कार्रवाई की जाएगी.
राज्य
धार्मिक स्थल पर शराब-सिगरेट पीने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लेगी उत्तराखंड पुलिस
- 17 Jul 2021