इंदौर। बुधवार शाम अचानक से मौसम बदल गया। दिन भर तेज धूप के बाद शाम 5 बजे से धूल भरी तेज आंधी चलने लगी। जिससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इस दौरान 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चली।
शहर के बाइपास इलाकों में बदल छाने के बाद बौछारें भी पड़ी। हल्की बूंदाबांदी से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली। मौसम विभाग ने आज और कल भी शहर में हल्की बारिश और तेज हवाओं की संभावना जताई है।
इससे पहले कल और परसों हुई बारिश के बाद दिन और रात के तापमान में भी कमी आई, जिससे रात से ही ठंडक का माहौल भी बना हुआ है, वहीं सुबह से बादल भी छाए हैं। विमानतल स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक कल दिन का अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री रहा, जो सामान्य से 2 डिग्री और परसों की अपेक्षा 1 डिग्री कम था, वहीं रात का न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री रहा, जो सामान्य था।
मौसम विभाग के मुताबिक, हवा की दिशा पश्चिमी व उत्तर-पश्चिमी रही होने और प्रदेश के आसपास सक्रिय चार सिस्टम्स के कारण मौसम बिगड़ा हुआ है। आज भी इसका असर बना रहेगा। इस दौरान तेज हवाएं और बारिश देखने को मिलेगी। कल से तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है, जो आने वाले दिनों में लगातार जारी रहेगी। भोपाल मौसम केंद्र के मुताबिक प्रदेश के आसपास सक्रिय चार सिस्टम्स के कारण आज और कल भी बारिश और तेज हवाएं देखने को मिलेंगी।
24 घंटों में 2 डिग्री गिरा तापमान
बुधवार का दिन भी काफी गर्म रहा। इस दौरान गर्म हवाओं के थपेडों से लोग हलाकान हो गए दोपहर का तापमान 38.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया मंगलवार को भी दिन का तापमान इतना ही रिकॉर्ड किया गया था। शाम को भी बादल छाए और तेज हवाएं चली। इस दौरान कहीं-कहीं बूंदाबांदी तो कहीं हल्की बारिश हुई। मौसम वैज्ञानिकों ने 16 मई तक ऐसा ही मौसम बने रहने का अनुमान जताया गया है
इस वजह से मौसम बदला
प्रदेश के आधे से ज्यादा हिस्से में पिछले छह दिन से बारिश, आंधी और ओले का दौर जारी है। कटऊ, भोपाल की सीनियर वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया, वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ), दो साइक्लोनिक सकुर्लेशन और ट्रफ लाइन गुजरने की वजह से ऐसा मौसम है। उत्तर भारत के कुछ जगहों पर नमी होने से बारिश हो रही है। अगले 2 दिन तक ऐसा ही मौसम रहेगा। 17 मई के बाद गर्मी का असर बढ़ेगा।
अगले 4 दिन ऐसा रहेगा मौसम
15 मई: इंदौर, भोपाल, देवास, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, सागर, दमोह, पन्ना, कटनी, उमरिया, डिंडोरी, मंडला, सिवनी और बालाघाट में मौसम बदला रहेगा। कहीं-कहीं बारिश तो कहीं तेज आंधी चल सकती है।
16 मई: नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी और बालाघाट में भी मौसम बदला रहेगा। बादल, बूंदाबांदी और आंधी वाला मौसम रहेगा।
17 मई: भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़ और छतरपुर में गर्म हवाएं चलेंगी।
18 मई: ग्वालियर, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, गुना, अशोकनगर, निवाड़ी, टीकमगढ़ और छतरपुर जिलों में हीट वेव चलने का अलर्ट है।
एक और सिस्टम एक्टिव हो रहा
मौसम विभाग के अनुसार- 17 मई को उत्तर भारत में एक और वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो रहा है। इसका असर 2-3 दिन बाद यानी, 20 मई से प्रदेश के कुछ हिस्सों में देखने को मिल सकता है।
इंदौर
धूलभरी आंधी के साथ बारिश, बायपास पर बूंदाबांदी, वाहन चालकों को करना पड़ा परेशानी का सामना
- 16 May 2024