Highlights

इंदौर

धुलैंडी से शुरू हो सकता है नवनिर्मित सरवटे बस स्टैण्ड, अधिकारिक घोषणा नहीं, शुरु करने को लेकर तैयारी पूरी

  • 14 Mar 2022

इंदौर। पिछले तीन-चाल सालों से बसों को ईधर-उधर रुटों से चलाकर अपना समय निकालने वाले बस संचालकों के लिए अच्छी खबर जल्द आने वाली है। व्यवस्थित तरीके से बनाए सरवटे बस स्टेण्ड को लेकर लंबे समय से कयास लगाए जा रहे थे लेकिन मुख्यमंत्री के आयोजन में इसका नाम काट दिया जाता था। स्टेशन के आसपास के दुकानदार व होटल वाले बस स्टेण्ड बंद होने के बाद से ही परेशान हैं तथा लगातार इसे शुरू करने की मांगे कर रहे थे। हालाकि अब इसके लिए राहत की बात है कि धुलैंडी से इसे संचालन के लिए खोल दिया जाएगा। हालाकि अभी निगम ने इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है।
जनवरी माह में ही ठेकेदार ने काम पूरा कर इसे निगम को सौंप दिया था जिसके बाद से ही इसकी शुरूआत को लेकर कयास शुरु हो गए थे। निगम ने इसके उद्घाटन के लिए मुख्यमंत्री से समय मांगा था लेकिन दो बार दौरा करने के बाद भी इसका उदघाटन नहीं हो पाया है।बताया जा रहा है कि अधिकारियों ने इसके लिए दौरा कर लिया है तथा एक दो दिन में इसकी शुरुआत को लेकर सहमति बनाई जाएगी। धुलैंडी समय ही इसे शुरु करने की योजना पर काम चल रहा है।