Highlights

इंदौर

ध्वनि प्रदूषण फैलाते हैं ये लोडिंग ऑटो रिक्शा

  • 09 Oct 2021

इंदौर। पतरे की भारी भरकम बॉडी के लोडिंग ऑटो रिक्शा इंदौर के लिए सिरदर्द बन गए हैं। लोकल वेल्डर से भारी भरकम बॉडी बनवाकर शहर में चलने वाले ये ऑटो रिक्शा जब सड़क पर निकलते हैं तो इनकी लोहे लंगर की बॉडी इतना शोर मचाती है कि सिरदर्द होने लगता है। इनके इंजन भी रस्सी से खींचकर स्टार्ट करने वाले है। सेल्फ स्टार्टर नहीं होने से ये लोडिंग रिक्शा लगातार डीजल फूंककर हवा में जहर घोलकर वायु प्रदूषण करते है। पहले रस्सी से खींचकर स्टार्ट करने वाले टेम्पो सिरदर्द थे अब ये ऑटो रिक्शा शहर का सिरदर्द बन गए हैं। इनका इंजन एक बार बंद हो जाए तो जहां अड़े वहीं पड़े की तर्ज पर रूक जाते हैं फिर ड्रायवर रस्सी निकालकर स्टार्ट करता है तब तक ये पीछे से आने वाले ट्रैफिक को रोककर जाम लगा देते हैं।