Highlights

इंदौर

नए एसटीपी से लाइन डालकर शहर में कई जगह बन रहे हाइड्रेंट

  • 07 Aug 2021

इंदौर। शहर में पिछले साल तैयार हुए सीवरेज ट्रीटमेंट करने वाले एसटीपी प्लांट से लंबी-चौड़ी लाइन डालकर अब जगह-जगह हाइड्रेंट बनाए जा रहे है। वहीं प्लांट में आधुनिक मशीनों से शहर भर की कॉलोनियों का गंदा पानी फिल्टर होकर जो साफ पानी निकल रहा अब उस पानी का उपयोग आसपास की हरियाली को सींचने में किया जा रहा है। जिसके तहत जगह-जगह हाइड्रेंट बनाए गए है। जहां से टैंकरों में पानी भरके यहां हर एरिए के ग्रीन बैल्ट में लगे पेड़-पौधें ,डिवाईडर की हरियाली और आसपास के बगीचों और गार्डन में हरियाली को सींचने में प्लांट के पानी का उपयोग किया जा रहा है।
वहीं राधा स्वामी नगर के एसटीपी प्लांट में आधुनिक मशीनों से फिल्टर होने वाले सीवरेज के पानी से 100 एकड़ में फैले देवगुराडिय़ा टेंचिंग ग्राउंड की हरियाली सींचने का काम किया जा रहा है। इसके लिए निगम ने पिछले साल ही राधा स्वामी नगर से नेमावर रोड़ बायपास पर देवगुराडिय़ा टेंचिंग ग्राउण्ड तक करीब 6 किमी से ज्यादा लंबी लाइन डलवाई थी। इसके अलावा जगह-जगह हाइड्रेंट भी बनवाए है। ताकि यहां बने सभी बगीचों में अब सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के पानी से पेड़- पौधों सिंचाई की जा रही है। जिसकी लाइन टैस्टिंग का काम भी निगम पिछले दिनों कर चुका है। वहीं अब गर्मी में 100 एकड़ में फैलें टेंचिंग ग्राउण्ड में लगें हजारों पेड़ - पौधों में पीने के पानी के बजाय इस बार ट्रीटमेंट प्लांट के पानी से सिंचाई की जा रही है। दरसअल निगम द्वारा यहां के बगीचों में सिरवेज के पानी को फिल्टर कर इसके साफ पानी से पेड़ -पौधों की प्यास बुझाई जा रही है।