7 जुलाई को हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार का निधन हो गया। दिलीप कुमार के निधन पर सभी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी थी। इसी कड़ी में अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने भी दिलीप कुमार के निधन पर शोक जताया था। लेकिन हाल ही में नसीरुद्दीन शाह ने दिलीप कुमार को लेकर ऐसी बात कही है, जिसे सुनकर हर कोई दंग रह गया है। नसीर अपने बेबाक बोल के लिए मशहूर हैं और उनके इस बयान के बाद लोग उन्हें खरी खोटी सुना रहे हैं। 'इंडियन एक्सप्रेस' के लिए लिखे एक आर्टिकल में नसीर ने कहा कि दिलीप कुमार ने एक बड़ा स्टार होने के नाते हिंदी सिनेमा या नए कलाकारों को आगे बढ़ाने में कोई खास योगदान नहीं दिया है।
नसीरुद्दीन ने लिखा, 'दिलीप कुमार एक्टिंग में 'नाटकीयता, तीखी आवाज और लगातार हाथ हिलाना' मानदंडों का पालन नहीं करते थे। दिलीप कुमार की स्टाइल ने इंडियन फिल्मों में एक प्रतिमान स्थापित किया। उनके तरीके को बाद के अभिनेताओं ने भी फॉलो करने की कोशिश की मगर वह बेहद नकल जैसा ही दिखता था।'
मनोरंजन
नए कलाकारों को आगे बढ़ाने में दिलीप कुमार ने नहीं दिया कोई खास योगदान - नसीरुद्दीन शाह
- 15 Jul 2021