Highlights

देश / विदेश

नए मामले कम हुए लेकिन मौतों का आंकड़ा फिर चार हजार पार

  • 21 May 2021

नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। दूसरी लहर में भले ही रोजाना आने वाले नए मामले बीते कुछ दिनों से 3 लाख से कम हैं लेकिन मौतों का बढ़ता आंकड़ा अभी भी चिंता का सबसे बड़ा कारण बना हुआ है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, शुक्रवार को भी देश में कोरोना के 2 लाख 59 हजार 591 नए मामले दर्ज किए गए हैं। हालांकि, कोरोना से होने वाली मौतें एक बार फिर 4 हजार पार हो गई हैं। देशभर में बीते 24 घंटे के अंदर कोरोना वायरस की वजह से 4 हजार 209 लोगों ने दम तोड़ दिया है।
इसी के साथ अब भारत में कोरोना से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2 करोड़ 60 लाख 31 हजार 991 पहुंच गई है। वहीं, इस वायरस ने अब तक 2 लाख 91 हजार 331 लोगों की जान ले ली है। 
फिलहाल देश में कोरोना वायरस के 30 लाख 27 हजार 925 ऐक्टिव केस हैं। जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण अभियान में अब तक 19 करोड़ 18 लाख 79 हजार 503 लोगों को टीका दिया जा चुका है। 
राहत की बात यह है कि बीते 24 घंटे के अंदर 3 लाख 57 हजार से ज्यादा कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं। यह आंकड़ा नए मामलों से कहीं ज्यादा है। देश में अब तक कुल 2 करोड़ 27 लाख 12 हजार 735 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं।
महाराष्ट्र में जहां कोरोना के नए मामले 30 हजार से कम हो गए हैं वहीं अब तमिलनाडु सबसे बुरी तरह प्रभावित हो गया है। पिछले 24 घंटों में तमिलनाडु में कोरोना वायरस के 35 हजार से ज्यादा नए केस आए हैं। वहीं, इसके बाद केरल का नंबर है जहां 30 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं।
credit- livehindustan