मंदिर प्रशासन ने प्रवेश व्यवस्था में किया बदलाव
इंदौर। नए वर्ष में इस बार भी खजराना गणेश मंदिर में 6 लाख से ज्यादा भक्तों के पहुंचने की उम्मीद। मंदिर प्रबंध समिति द्वारा 1 जनवरी की व्यवस्थाओं को लेकर मंदिर प्रशासन ने तैयारियां प्रारंभ कर दी है। इस बार प्रवेश व्यवस्था में कुछ बदलाव किए जाएंगे।
जानकारी के मुताबिक अधिकांश गणेश भक्त नए वर्ष की शुरूआत भगवान गणेश जी के दर्शन के साथ करना चाहते हैं इसलिए प्रतिवर्ष खजराना गणेश मंदिर में 1 जनवरी को बड़ी संख्या में गणेश भक्त भगवान गणेश जी के दर्शनों के लिए पहुंचते हैं। पिछले वर्ष लगभग साढ़े 5 लाख से ज्यादा भक्त 1 जनवरी को भगवान गणेश जी के दर्शन के लिए पहुंचे थे। इस बार यह संख्या बढ़कर लगभग 6 लाख तक पहुंचाने की उम्मीद है। इसे देखते हुए खजराना गणेश मंदिर प्रबंध समिति द्वारा 1 जनवरी की व्यवस्थाओं की तैयारियां प्रारंभ कर दी गई हैं । आज मंदिर परिसर में शाम 5:00 बजे इसे लेकर एक बैठक मंदिर प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष और कलेक्टर इलैया राजा टी और मंदिर की प्रशासक नगर निगम आयुक्त श्रीमती हर्षिका सिंह की उपस्थिति में आयोजित की गई है। जिसमें एक जनवरी के लिए मंदिर की दर्शन व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जाएगा।
इंदौर
नए साल की गणेशजी के दर्शन से होगी शुरूआत, खजराना मंदिर में 5 से 6 लाख भक्तों के पहुंचने की उम्मीद
- 28 Dec 2023