Highlights

इंदौर

नए साल के लिए चिडिय़ाघर प्रबंधन ने बनाई गाइडलाइन

  • 29 Dec 2021

बिना मास्क मिलने पर कार्रवाई, 31 दिसंबर व नए साल पर आते हैं ज्यादा पर्यटक
इंदौर। न्यू ईयर पर जू जाने का प्लान है तो गाइडलाइंस जान लीजिए। दो दिन 31 दिसंबर और 1 जनवरी के लिए जू मैनेजमेंट ने खास गाइडलाइंस बनाई है। इन दो दिन स्टाफ बाकी काम छोड़ सिर्फ आप पर ही ध्यान रखेगा। बिना मास्क मिले तो जुमार्ना जमा भरना पड़ेगा। दोनों डोज पर ही एंट्री मिलेगी। हां, जू में दूसरा डोज लगवाने का ऑप्शन भी होगा।
जू प्रभारी उतम यादव ने बताया कि दो दिन जू में स्टाफ सिर्फ जू आने वालों पर ही ध्यान देगा। बाकी काम के लिए स्टाफ को मना कर दिया गया है। एंट्री पॉइंट पर सेकेंड डोज का सर्टिफिकेट दिखाने के बाद ही अंदर जाने दिया जाएगा। यहां मेडिकल टीम बैठी रहती है। लोग दूसरा डोज मौके पर ही लगवा सकते है। भीड़ लगाने और मास्क नहीं पहनने पर 200 रुपए फाइन किया जाएगा।
अनाउसमेंट करेगी टीम
जू में कई जगह पोल पर लाउड स्पीकर और कैमरे लगे हुए हैं। मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग नहीं रखने पर अनाउंस किया जाता है। एक गाड़ी भी घूमती रहती है। न्यू ईय पर कंट्रोल रूम से पूरी मॉनिटरिंग की जाएगी। शनिवार और रविवार जू में 20 हजार तक दर्शक आ जाते हैं। कोराना की वजह साल 2020 में न्यू ईयर पर जू बंद था। इससे पहले जनवरी 2019 में न्यू ईयर पर 50 हजार से ज्यादा टूरिस्ट जुट गए थे। जू मैनेजमेंट को संभावना है कि इस बार भी जू में भीड़ बढ़ेगी।
शहर से करीब 40 किलोमीटर दूर रालामंडल में भी यही व्यवस्था रहेगी। यहां भी डबल डोज और मास्क के बिना एंट्री नहीं दी जाएगी। लोगों को सफारी वाहन में भीड़ के रूप में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। फॉरेस्ट के अधिकारियों ने बताया कि यहां का क्षेत्र काफी बड़ा है, लेकिन कुछ जगहों पर भीड़ इकट्?ठा होती है। इसे लेकर स्टाफ को हिदायत दी गई है कि वहां लोगों को इक_ा नहीं होने दिया जाए। इसके साथ ही गेट के पास पार्किंग से ही सेकेंड डोज के सर्टिफिकेट देखने के बाद एंट्री दी जाएगी।