Highlights

इंदौर

नकदी और जेवरात ले भागे चोर

  • 30 Dec 2021

इंदौर। एक घर को बदमाशों ने दिनदहाड़े निशाना बनाया और यहां से नकदी व जेवरात सहित करीब ढाई लाख का माल ले उड़े। वारदात राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र की है।
राजेंद्र नगर पुलिस ने बताया कि फरियादी अनुराग कुमार पिता अवधकिशोर खरे निवासी 302 विध्या रेसीडेन्सी प्लाट नं. 308-ए सिलीकान सिटी ने शिकायत दर्ज कराई कि वह मेडिकैप्स कॉलेज में लाइबे्ररियन के पद पर पदस्थ है। कुछ दिन पहले पत्नी मायके गई थी। हर रोज की तरह कल सुबह भी वह घर पर ताला लगाकर कॉलेज पहुंचे। करीब सवा पांच बजे लौटे तो देखा कि मेन दरवाजे का ताला टूटा, वहीं अंदर सामान बिखरा पड़ा है। अलमारी चेक करी तो सामाने आया कि पांच हजार नगदी और सोने-चांदी  के जेवरात सहित बदमाश करीब ढाई लाख का माल ले भागे। घटना की जानकारी फरियादी ने नागदा में रहने वाले तहसीलदार भाई को देते हुए पुलिस को सूचना की। मामले में पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी कैमरों के फुटैज जब्त किए। पुलिस के अनुसार फुटेज में  दो बदमाश घर के अंदर जाते दिख रहे है। मामले में पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।