Highlights

इंदौर

नकदी और जेवरात ले भागे चोर

  • 20 Jul 2023

इंदौर। लसूडिय़ा इलाके में ही एक सूने मकान में घुसे चोर नकदी और जेवर चुरा ले गए। पुलिस के मुताबिक सुनील पिता सुरेशचंद्र श्रीवास्तव (54) निवासी श्रीनाथ टाउनशिप ढाबली के यहां वारदात हुई। घर का ताला तोडक़र चोर भीतर घुसे और सोने-चांदी के जेवर, एलसीडी, लैपटॉप, एक्वा गार्ड , होम थिएटर के साथ 40 हजार रुपए चुरा ले गए। इसी प्रकार तिलक नगर इलाके में एक मकान में घुसे अज्ञात आरोपी 70 हजार रुपए और जेवर भरी तिजोरी ही ले उड़े। थाना तिलक नगर पुलिस के मुताबिक चोरी की वारदात फरियादी गरिमेश गोयल निवासी ब्रजेश्वरी एनेक्स के मकान में हुई। उन्होंने पुलिस को बताया कि कोई अज्ञात चोर मकान में खुले दरवाजे से भीतर घुसे और खुली अलमारी से तिजोरी चुरा ले गए। तिजोरी में लगभग 70 हजार रुपए नकद और पत्नी के जेवरात भी रखे थे।

शराब के लिए बहाया खून
इंदौर। लसूडिय़ा इलाके में चार बदमाशों ने सरेराह एक युवक को रोका और शराब पीने के लिए रुपए मांगे। मना करने आरोपियों ने उस पर चाकू से हमलाकर दिया और धमकाकर भाग गए। पुलिस के मुताबिक अड़ीबाजी की वारदात फरियादी सोहन पिता लक्ष्मण चांदना निवासी कैलोद कांकड़ के साथ एबी रोड पर तलावली चांदा में पंचवटी वाइन शॉप के समीप हुई। फरियादी ने पुलिस को बतााया कि उसे अज्ञात 4 बदमाश मिले और मुझसे शराब पीने के लिए दो हजार रुपए मांगे। मैंने रुपए देने से मना कर दिया। इस बात पर चारों ने गालियां दी और मुझे लातघूंसों से पीटना शुरू कर दिया। जब विरोध किया तो चाकू से हमला कर दिया। हमले के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गए।

युवती को लेकर विवाद, युवक को पीटा
इंदौर। युवती को साथ में घुमाने की बात को लेकर हुए विवाद में दो आरोपियों ने युवक की पिटाई कर दी। उसे बचाने आए साथी के साथ भी मारपीट की। एरोड्रम पुलिस के मुताबिक फरियादी राज पिता संजय गवांदे निवासी सदर बाजार की रिपोर्ट पर आरोपी राजा प्रजापत और चिन्टू ठाकुर के खिलाफ केस दर्ज किया गया। फरियादी ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने उसे सोमानी नगर में श्री कैफे के पास वाली गली में रोका और युवती का नाम लेकर बोले कि आजकल तू उसे बहुत घुमा रहा है। यह कहकर दोनों ने लात-घूसों से मारपीट की। जब मेरे दोस्त हर्ष ने बीच-बचाव किया तो उसे भी पीटा।
पुराने विवाद में किया हमला
इंदौर। खुड़ैल इलाके में एक युवक पर पुराने विवाद में तीन युवकों ने किया हमला कर दिया। पुलिस के मुताबिक राहुल पिता सवजीराम निवासी ग्राम पिवड़ाय की रिपोर्ट पर आरोपी टुनु पिता नानूराम, रवि और राहुल निवासी ग्राम पिवड़ाय के खिलाफ केस दर्ज किया है। फरियादी ने पुलिस को बताया कि आरोपी टुनु रास्ते पर खड़ा था और पुरानी बात को लेकर मेरी कॉलर पकड़ ली और गालियां देने लगा। मैंने गालियां देने से मना किया तो पास में पड़ी लाठी से सिर में मार दिया। एक और आरोपी रवि और उसका भाई राहुल भी आए और लात-घूंसों से मारपीट की।

दंपति को मारी टक्कर, मारपीट भी की
इंदौर। एक स्कूटर सवार ने बाइक चालक को टक्कर मार दी। जब उसे देखकर गाड़ी चलाने को कहा तो उसने साथी के साथ मिलकर मारपीट कर दी। महू पुलिस के मुताबिक घटना बैंक आँफ इंडिया के सामने छोटी पुलिया (धार नाका) पर हुई। फरियादी अरविंद पिता कालूराम कौशल निवासी महूगांव की रिपोर्ट पर स्कूटर क्रमांक एमपी 09 यूजेड 8611 के चालक व साथी पर केस दर्द किया है। फरियादी ने पुलिस को बताया कि मेरे पीछे आ रहे आरोपियों ने कट मारने के चक्कर में बाइक में टक्कर मार दी। मैं व पत्नी बाइक से नीचे गिर गए। जब आरोपियों से कहा कि गाड़ी देख कर चलाओ तो गालियां देने लगे और लात-घूंसों से मारपीट कर भाग गए।