Highlights

इंदौर

नकदी व जेवरात सहित लाखों का माल उड़ाया, भाई के तीसरे में शामिल होने गया था परिवार

  • 17 Dec 2021

इंदौर। परिवार में भाई की मौत होने पर सभी तीसरे के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे। इस दौरान चोरों ने सूना मकान देख वारदात को अंजाम देकर यहां से नकदी व जेवरात सहित लाखों रुपए का माल चुरा लिया और भाग निकले। जब परिवार के लोग घर पहुंचे तो वारदात का पता चला। मामले में पुलिस ने अज्ञात बदमाशों पर केस दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार साईं बाबा नगर द्वारकापुरी रहने वाले कुमार नाडकर ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उन के बड़े भाई का निधन 14 दिसंबर को हो गया था जो घर के पास ही रहते हैं। कल उनके तीसरे का कार्यक्रम था। फरियादी भी सपरिवार सहित अपने भाई के तीसरे के कार्यक्रम में शामिल होने गए थे और रात वहीं रुका था।इसी दौरान रात में इनके घर से अज्ञात चोर लाकर का ताला तोड़कर सोने के गहने ,मोबाइल और घडिया आदि चुरा कर ले गया । चोरी गए समान में धार से कार्यक्रम में शामिल होने आए उनके साले का भी सामान शामिल है।मामले की पुलिस में रिपोर्ट दज करा दी गई है।