इंदौर। जिस नकली पुलिस एसआई रवि उर्फ राजवीर सोलंकी को विजय नगर पुलिस ने गिरफ्त में लिया है। उसे रिमांड पर लिया गया है। इस दौरान उससे कड़ी पूछताछ की जा रही है। उससे शनिवार देर रात 2 घंटे तक एसपी आशुतोष बागरी और थाना प्रभारी तहजीब काजी पूछताछ करते रहे। बताया जाता है कि इस पूछताछ में आरोपी ने जानकारी दी कि वह जब भी किसी से रुपए लेने आता, तो अपने गांव सिमरोल से दोस्त की कार लेकर आता था। जब इस तरह की लेन-देन करता था, तभी वर्दी पहनता था। बाकी समय वह सादे कपड़ों में ही घूमता था। बताया जाता है कि उसने कई लोगों से ठगी की बात भी स्वीकारी है।
वर्दी सिलने वालों को फर्जी कार्ड दिखाता था
आरोपी को विजय नगर थाने की पुलिस ने उसी की मंगेतर की शिकायत के बाद पकड़ा है। उसने खुद को एसआई बताकर युवती से सगाई की थी। वह शहर में मरीमाता के पास वर्दी की दुकान से वर्दियां सिलाता था। इतनी जल्द प्रमोशन पर दुकानवालों को भी आश्चर्य होता था, लेकिन जब भी वह वर्दी खरीदने जाता, अपना फर्जी आईकार्ड दिखा देता था।
गांव में भी वर्दी का रौब
शादी के लिए रवि ने परिवार को वर्दी वाला फोटो ही दिया था। यही फोटो लड़की और उसके घरवालों को दिखाकर परिवार ने उसकी सगाई तय कर दी। जब भी मंगेतर उससे मिलना चाहती या उससे बात करना चाहती, वह उसे दबिश का बहाना बनाकर टाल देता था। अपने गांव सिमरोल में भी वह वर्दी का रौब झाड़ता था।
लड़कियों को ठगने के संबंध में पूछताछ
फर्जी पुलिस अधिकारी रवि उर्फ राजवीर के खिलाफ विजयनगर थाना पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है। कितनी लड़कियों को ठगा इस संबंध में पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। आरोपित जादू टोना में भी लिप्त था। सुपर कोरिडोर के एक तांत्रिक का नाम सामने आ रहा है जहां उसकी बैठक थी।
एसपी आफिस में पदस्थ होना बताता था
पुलिस का आइ कार्ड उसने खुद ही बना लिया था। वह खुद को एसपी ऑफिस में पदस्थ होना बताता था। हालांकि उसके कार्ड बनाने की बात पर पुलिस को शंका है। वह कहता था सेंट्रल का बंदा हूं। स्टेट में एक ही रहता है जो अंदर की जानकारी रखता है। थोड़े दिनों बाद आरोपित ने दो स्टार लगा लिए और कहा कि एसआइ बन गया हूं।
40 लाख की ठगी
एक अन्य पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि रवि से उसकी मुलाकात सुपर कोरिडोर पर रहने वाले एक तांत्रिक के यहां हुई थी। उसने कहा था कि लड़का अच्छा है। थोड़े दिनों बाद एसपी बन जाएगा। युवती उसके झांसे में आ गई और करीब 40 लाख रुपये लूटा दिए। उसने तो कार भी दे दी और ज्वेलरी गिरवी रख रवि को रुपये दे दिए। पुलिस पीडि़ता के बयान दर्ज कर रही है। उस तांत्रिक से भी पूछताछ होगी जिसने दोनों की मुलाकात करवाई थी।
इंदौर
नकली एसआई ने पुलिस की पूछताछ में खोले राज, रिमांड पर लेकर हो रही पूछताछ, अनेक लोगों से की ठगी
- 18 Oct 2021