Highlights

इंदौर

नकली घड़ी वाशिंग पावडर पकड़या

  • 28 Oct 2023

इंदौर। नकली घड़ी वाशिंग पावडर का मामला कोतवाली तक पंहुचा है. जानकारी  के अनुसार कल्लू शक़्कर वाले के यहां से हूबहू घड़ी पावडर बेचने की शिकायत के बाद कंपनी ने अपने हिसाब से वाच कर पुलिस के सुपुर्द किया, लेकिन कानूनी उलझनों के चलते खबर लिखें जाने तक मामला दर्ज नहीं हुआ था, इधर घड़ी वाशिंग पावडर अधिकारियो के मुताबिक दवाब प्रभाव के चलते एफ आई आर नहीं लिखी जा रही है. वही चर्चा है नगर भाजपा पदाधिकारी के हस्तछेप के चलते राजीनामा के प्रयास जारी है.
दो दिन पुराना मामला है, दोनों पक्ष में विवाद है आवेदन के बाद कुछ माल जब्त किया था सम्बंधित कपनी की रिपोर्ट के बाद आगे की कारवाई की जाएगी.
कोतवाली थाना प्रभारी संजय द्विवेदी