Highlights

छत्तीसगढ़

नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में 3 अधिकारी शहीद

  • 25 Feb 2023

जगरगुंडा। छत्तीसगढ़ में शनिवार को नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में डीआरडी के तीन अधिकारी शहीद हो गई। नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच अभी भी फायरिंग जारी है। मिली जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ के जगरगुंडा थानाक्षेत्र स्थित जंगल में शनिवार सुबह तलाशी अभियान के दौरान नक्सलियों और सुरक्षाबल के जवानों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई थी। 
ताया जाता है कि दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग हुई। शहीद होने वाले अधिकारियों की पहचान एएसआई रामूराम नाग, सहायक कांस्टेबल कुंजम जोगा और सैनिक वंजम भीमा शामिल हैं। 
साभार लाइव हिन्दुस्तान