Highlights

राज्य

नक्सलियों से मुठभेड़, मुरैना का जवान घायल

  • 18 Nov 2024

गोंदिया के अस्पताल में भर्ती, जंगल में बड़े स्तर पर सर्चिंग जारी
बालाघाट ,(एजेंसी)। बालाघाट जिले में रविवार को हॉक फोर्स और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इसमें एक जवान घायल हुआ है। उसे पड़ोसी जिले गोंदिया (महाराष्ट्र) के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। जवान शिवकुमार शर्मा मुरैना का रहने वाला है।
पुलिस अधीक्षक नगेंद्र सिंह के मुताबिक, घटना रविवार सुबह 11 से दोपहर 12 बजे के बीच की है। पुलिस को जीआरबी डिवीजन के नक्सलियों के होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद हॉक फोर्स की टीम ने सर्च अभियान चलाया।
फोर्स जब रूपझर थाना अंतर्गत सोनगुड्डा चौकी के कुंदुल जंगल में थी, तभी हॉक फोर्स और नक्सलियों में आमना-सामने हो गया। वहां मौजूद 12 से 15 नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में इधर से भी फायरिंग की गई, लेकिन इस दौरान एक गोली आरक्षक शिवकुमार शर्मा को लग गई। आईसीयू में उनका इलाज चल रहा है। घटना के बाद जंगल में नक्सलियों की तलाश के लिए बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों को भेजा गया है।