Highlights

इंदौर

नगर निगम के कचरा वाहन में जा घुसी ऑटो

  • 26 Feb 2024

इंदौर। माणिकबाग ब्रिज के समीप रविवार देर रात एक ऑटो ड्राइवर सडक़ पर खड़ी नगर निगम की गाड़ी में जा घुसा। ऑटो ड्राइवर के सिर में चोट आई है। यहां काम कर रहे सफाई कर्मचारियों ने रिक्शा ड्राइवर पर ही लापरवाही का आरोप लगाया। रात में अफसरों के पहुंचने के बाद जूनी इंदौर थाने में शिकायत की गई।
जूनी इंदौर पुलिस के मुताबिक घटना पलसीकर के पास भेरु बाबा मंदिर के करीब की है। नगर निगम के ड्राइवर मनोहर ने बताया कि रविवार देर रात करीब डेढ़ बजे वह सडक़ पर सफाई होने के बाद कचरा लेने के लिए गाड़ी लेकर पहुंचे। उन्होंने सडक़ के एक साइड में अपनी कचरा गाड़ी नंबर रूक्क09त्र॥8512 खड़ी की। वह गाड़ी में ही बैठे थे। तभी जोर से झटका लगा। उतरकर देखा तो पीछे पैसेंजर ऑटो रिक्शा नंबर रूक्क0र्9ंञ्ज6645 खड़ी थी। जिसका शीशा पूरी तरह से टूटा हुआ था। वहीं ड्राइवर को सिर में चोट लगी थी।
रिक्शा ड्राइवर ने लापरवाही पूर्वक गाड़ी लाकर पीछे से ठोंक दिया। इस दौरान सडक़ पर काम कर रहे सफाईकर्मी महिला को भी चोट आई। हालांकि मामले में अभी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है। रिक्शा ड्राइवर और उसका साथी गाड़ी लेकर मौके से भाग गए। पुलिस के मुताबिक वह शिकायत दर्ज करने नहीं आए।