Highlights

इंदौर

नगर निगम की करोड़ों की जमीन पर कर लिया कब्जा

  • 07 Jan 2022

हिंदू संगठनों, विधायक आकाश विजयवर्गीय ने किया विरोध
इंदौर। नगर निगम की करोड़ों रूपए कीमत की जमीन पर अतिक्रमणकारियों ने कब्जा जमा लिया। हिंदूवादी संगठनों और भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय को खबर मिली तो उन्होंने निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल से बात की। इस पर उन्होंने मौका मुआयना की बात कही। ग्वालटोली ईदगाह के पास बरसों से नगर निगम की जमीन खाली पड़ी थी। करोड़ों की जमीन पर कुछ लोगों ने टीनशेड और गुमटियां लगाकर कब्जा कर लिया। कच्ची दुकानें बना ली। भाजपा व हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों को पता चला तो गौरव रणदिवे, गंगाराम यादव व आकाश विजयवर्गीय के नेतृत्व में पहुंचे।
कुछ लोगों ने कहा कि गंदगी फैलती थी इसलिए पतरे ठोंक दिए इसके लिए ग्वालटोली पुलिस थाने की इजाजत ली गई लेकिन जब वास्तविकता देखी गई तो पता चला कि ईदगाह पास में है इसका लाभ उठाकर वर्ग विशेष के लोगों ने कब्जा जमा लिया। यहां धर्मस्थल की सीमा बढ़ाने का षडयंत्र होने की बात भी कही जा रही है।