इंदौर। पाटनीपुरा चौराहे से सयाजी होटल जाने वाले भमोरी मार्ग पर दुकानों के कब्जे हटाने गई। रिमूवल गैंग के सदस्यों से लोगों ने झूमाझटकी व हाथापाई की। रिमूवल गैंग कल से आस्था टाकिज के सामने वाले हिस्से में तो तोडफ़ोड़ कर रही है। आज एमआईजी पुलिस थाने का फोर्स बुलाया गया था ताकि नगर निगम की रिमूवल गैंग के साथ कोई हरकत नहीं हो। इसके बावजूद साई मंदिर के पास गुमटी हटाने वाले बबलू कल्याणे से अतिक्रमण करने वाले दुकानदार भिड़ गए। हाथापाई और झूमाझटकी की। उपायुक्त लता अग्रवाल ने शिकायत मिलने पर सख्ती से गुमटी जप्त कर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।
श्रमिक क्षेत्र में बड़ी संख्या में कब्जे हटाने पर कई लोग भाजपा, कांग्रेस के बड़े नेताओं की शरण में भी गए लेकिन शहर के ट्रैफिक को सुधारने की मुहिम में किसी नेता ने बाधा डालने की हिम्मत नहीं की। नगर निगम प्रशासन ने कहा कि जहां से कब्जे हटाए गए हैं वहां लगातार मानिटरिंग की जाती रहेगी। दुबारा कब्ज्े करने वालों को बर्दाश्त नहीं कर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
इंदौर
नगर निगम की रिमूवल गैंग से अतिक्रमणकारियों की झूमाझपटी
- 13 Jan 2022