इंदौर। मामला थाना अन्नपूर्णा क्षेत्र का है, पुलिस के अनुसार तेज बारिश की वजह से युवक महू नाका सिटी बस स्टॉप में घर जाने के लिए बस का इन्तजार कर रहा था सिटी बस स्टॉप पर करंट फैला हुआ था जहाँ पर उसे करंट लग गया।अचानक युवक जमीन पर गिरा,और छटपटाने लगा यह देख आस पास खड़े लोग वहाँ से भागे,उनमे से ही किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। थाना अन्नपूर्णा पुलिस तत्काल मौके पर पहुची और युवक को पास के ही अस्पताल में ले गई जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया,जानकारी के अनुसार युवक की पहचान अजय सहगल के रुप में हुई मृतक अजय की लाश को पोस्टमार्टम के लिए एम वाय अस्पताल भेज दिया गया है ।
इंदौर
नगर निगम की लापरवाही बनी युवक की मौत का कारण, करंट लगने से हुई मौत
- 06 Sep 2021