Highlights

इंदौर

नगर निगम की संपत्तियों का रिकार्ड हफ्तेभर में होगा तैयार

  • 27 Jul 2021

इंदौर। नगर निगम के स्वामित्व वाली और अचल संपत्तियों का रिकार्ड हफ्तेभर में तैयार किया जाएगा। निगमायुक्त प्रतिभा पाल नेे रिकार्ड का प्रारूप जारी करते हुए अगलेे एक सप्ताह में अधिकारियों सेे संपत्तियों केे रिकार्ड की हार्ड और साफ्ट कापी मांगी है। निगम के पास अब तक अपनी जमीनों, कम्युनिटी हाल, मार्केट, ग्रीन बेल्ट, लीज की जमीनें और दुकानों का व्यवस्थित रिकार्ड नहीं है।
इस कारण विभिन्न कठिनाइयां तो आती ही हैं, निगम की जमीनों पर लगातार अतिक्रमण और अवैध कब्जे भी हो रहे हैं। पिछले दिनों आयुक्त ने निगम की संपत्तियों का व्यवस्थित रिकार्ड नहीं होने पर चिंता जताई थी और अपर आयुक्त (संपदा) अभय राजनगांवकर के निर्देशन में दल गठित कर रेकार्ड तैयार करने के निर्देश दिए थे। उसके बाद अब आयुक्त ने सभी विभाग प्रमुखों, जोनल अफसरों को निगम स्वामित्व वाली और अचल संपत्तियों के रिकार्ड संधारण का प्रारूप जारी किया है।
आयुक्त ने समिति-प्रकोष्ठ को निगम की संपत्तियों का रिकार्ड करने के प्रारूप में विभिन्न जानकारियां मांगी हैं। इनमें संपत्ति का जोन, वार्ड, अचल संपत्ति का संपूर्ण विवरण, पता, खसरा नंबर, क्षेत्रफल, उपयोग के अलावा स्थल की ताजा स्थिति की जानकारी शामिल है। आयुक्त ने कहा कि सभी विभाग, शाखा और जोन आदि संपत्तियों का व्यवस्थित विवरण हार्ड और साफ्ट कापी में अनिवार्य रूप से भेेज दें। यह काम प्राथमिकता से किया जाए। हालांकि, सूत्रों ने बताया कि हर जोन की संपत्तियों का विवरण और जानकारी निकालनेे में ज्यादा समय लगेगा। तकनीकी रूप से यह काम जटिल है और अन्य जानकारी करनेे में कम से कम 10 से 12 दिन का समय लगेगा।