इंदौर। नगर निगम रिमूवल विभाग ने राजबाड़ा के आसपास और गोपाल मंदिर रोड पर लगने वाली दुकानों को सख्ती के बजाय समझाइश देकर हटाया। इसके साथ ही लगातार अनाउंसमेंट किया गया और दुकानों को नहीं लगने दिया गया। इससे दोनों रोड पूरी तरह क्लीयर हो गई और आम जन को आवागमन में दिक्कत नहीं हुई।
राजवाड़ा स्थित बगीचे के आसपास रोड पर और गोपाल मंदिर रोड के फुटपाथ पर लगने वाली दुकानों को हटाने की कार्रवाई निगम रिमूवल विभाग ने कल की है। कार्रवाई के दौरान दुकानदारों के साथ सख्ती न करते हुए समझाइश देकर हटाया गया ताकि ट्रैफिक सुचारू रूप से चले और लोगों को आवगमन में दिक्कत न हो। कल रविवार को राजबाड़ा के आसपास और गोपाल मंदिर रोड पर लगी दुकानों को हटाने के लिए रिमूवल विभाग की 4 टीमें तैनात की गई थीं। टीम दोनों क्षेत्र में लगातार अनाउंसमेंट करने के साथ दुकान नहीं लगने दे रही थी। दुकान लगाने पर सामान जब्त करने की चेतावनी अलग दी जा रही थी। इसके साथ ही राजबाड़ा एवं गोपाल मंदिर के आसपास के क्षेत्र के व्यवसाय करने वाले लोगों को पीछे हटाकर रास्ता क्लीयर किया गया। गौरतलब है कि पिछले दिनों निगम रिमूवल अमले ने प्रिंस यशंवत रोडए राजबाड़ाए इमामबाड़ाए गोपाल मंदिर रोड और खजूरी बाजार क्षेत्र में दुकानों के बाहर रखे सामान को हटाने के साथ जब्ती की कार्रवाई की थी। इसको लेकर जमकर विवाद भी हुआ था। इसी के चलते कल राजबाड़ा और गोपाल मंदिर रोड पर लगी दुकानों को सख्ती से हटाने के बजाय समझाइश देकर हटाया गया।
इंदौर
नगर निगम ने समझाइश देकर छोटे दुकानदारों को राजवाड़ा और गोपाल मंदिर से हटाया
- 06 Jun 2023