Highlights

राज्य

नगर परिषद के कर्मचारियों का अमानवीय चेहरा आया सामने, मृत गायों को ले जा रहे थे ट्रक से घसीटकर

  • 25 Sep 2021

कर्तव्य के प्रति  लापरवाही बरतने पर नगर परिषद बड़ौद के दो कर्मचारियों की सेवा समाप्त
आगर मालवा/बड़ौद मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद बड़ौद ने दो कर्मचारियों को अनुशासनहीनता व घोर लापरवाही तथा असंवेदनशीलता बरतने पर तत्काल सेवा से पृथक कर दिया गया है।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी बडौद ने बताया कि नगर परिषद बड़ौद में कार्यरत इकबाल पिता काले खा ड्राइवर एवं राजू पिता अमरलाल को नगरीय क्षेत्र में एकत्रित कचरे को शहर के बाहर ट्रेचिंग ग्राउंड पर डंप करने तथा मृत जानवरों तथा मवेशियों के पार्थिव शरीर को ससम्मान संवेदनशीलता के साथ विधिवत निष्पादन करने हेतु ड्यूटी लगाई गई थी, परंतु संबंधित कर्मचारियो द्वारा मवेशियों के पार्थिव शरीर को ससम्मान ले जाने के कार्य मे असंवेदनशीलता बरती गई, इसलिए   दोनों कर्मचारियों की सेवा समाप्त कर दी गई है।दोनो ने बहुत ही अमानवीय हरकत की है।