Highlights

इंदौर

नगर में अपनी सरकार बनाने प्रत्याशियों ने कसी कमर

  • 01 Jul 2022

जनसंपर्क कर मतदाताओं से मतदान की कर रहे अपील
इंदौर। नगरीय निकाय चुनाव में अपनी जीत निश्चित करने के लिए दोनों ही दलों के प्रत्याशी सघन जनसंपर्क कर मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान करने का अनुरोध घर-घर जाकर कर रहे हैं। जनसंपर्क के दौरान इन प्रत्याशियों के साथ वार्ड के पार्षद प्रत्याशी भी साथ होकर मतदाताओं को मतदाताओं से आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं। प्रत्याशी अपने चुनाव प्रचार प्रचार में किसी भी तरह की कोर कसर नहीं छोड़ रह हैं। विकास के वादों के साथ शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने जैसे वादे जनसंपर्क के दौरान करते नजर आ रहे हैं। लगातार पांच से छह वार्डो में कार्यकर्ताओं के घूमकर वार्ड की जनता से मतदान कर पार्टी को जिताने की बात कर रहे हैं।
वोटरों को लुभाने में नहीं छोड़ रहे कोई कसर
नगर निगम के महापौर और वार्ड पार्षदों के चुनावों को लेकर प्रत्याशी गर्मजोशी से चुनाव प्रचार में लग गए है। मतदान की तारीख निकट आते ही जहां प्रत्याशी दिन-रात पसीना बहा रहे हैं वहीं वोटरों में भी उत्साह बना हुआ है। प्रत्याशी मतदाताओं को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। एक ओर पार्षद पद के प्रत्याशी जहां अपने-अपने वार्डों में डोर-टू-डोर प्रचार कर मतदाताओं को लुभा रहे हैं। तो नगर निगम के महापौर पद के प्रत्याशी भी अपने दर्जनों समर्थकों के साथ दिन निकलते ही वोटरों के दरवाजों पर दस्तक दे रहे हैं। इस बार चुनावी मैदान में महापौर प्रत्याशी के 19 प्रत्याशी मैदान में है। इनमें प्रमुख दल भाजपा-कांगे्रस के साथ आम आदमी पार्टी, और अन्य प्रत्याशी चुनाव प्रचार में अपनी-अपनी ताकत झोंक रहे हैं। प्रचार के दौरान वार्ड में नेताओं को मतदाताओं की खरी-खोटी बातें भी सुनना पड़ रही है तो कहीं प्रचार के दौरान नेताओं असामाजिक तत्व हमला करने से भी नहीं चुक रहे हैं।
हर वार्ड में महापौर कार्यालय खोलकर समस्याओं का समाधान करेंगे-शुक्ला
कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी संजय शुक्ला ने कहा है कि जीतने के बाद में इंदौर के हर वार्ड में महापौर कार्यालय खोलेंगे । इसके माध्यम से जनता की समस्याओं का निराकरण किया जाएगा । नागरिकों को अपनी शिकायत करने के लिए नगर निगम नहीं जाना पड़ेगा बल्कि निगम खुद उनके वार्ड में शिकायत का समाधान करेगा । शुक्ला ने जनसंपर्क के दौरान विभिन्न स्थानों पर नागरिकों से चर्चा करते हुए कहा कि पिछले कई वर्षों से आपको नगर निगम से संबंधित शिकायतों के लिए परेशान होना पड़ता है । आप लोग या तो निगम के मुख्यालय पर जाओ या फिर जोनल कार्यालय पर जाओ तब जाकर शिकायत होती है । वहां पर भी शिकायत की कोई सुनवाई नहीं होती है और शिकायत करने के बाद भी समाधान नहीं हो पाता है । निगम के द्वारा बनाए गए 311 एप पर की जाने वाली शिकायतें भी पड़ी रह जाती है । इस स्थिति को दूर करने के लिए महापौर बनने के बाद में हर वार्ड में महापौर कार्यालय खोलूंगा । इस कार्यालय पर नागरिकों की शिकायतें भी दर्ज की जाएगी और उसका समाधान भी किया जाएगा । इस कार्यालय पर मेरी खुद की भी सतत उपस्थिति बनाकर रखूंगा । यह पहला मौका होगा जब प्रदेश में किसी भी शहर में हर बार में महापौर कार्यालय खोलकर नागरिकों की समस्याओं के निराकरण की कोशिश की जाएगी । आपको नगर निगम तक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी बल्कि नगर निगम खुद आपके वार्ड में आकर समस्या का समाधान करेगा । वार्ड 41 में शुक्ला ने अपने जनसंपर्क की शुरूआत गोयल नगर व विनायक नगर में रोड से करते हुए गणराज नगर मेन रोड तक मेल मुलाकात की ।  रिमझिम बारिश के बाद भी जनसम्पर्क सतत जारी रहा। इसके बाद सूरज नगर, कैलाश पूरी, देव पूरी, चेतन नगर होते हुए फिर कैलाश पूरी पहुंचे यहां घर घर मे जोरदार स्वागत किया गया । बारिश के बीच लोगो ने सड़क किनारे खड़े हो कर  स्वागत किया । फिर काफिला श्रीराम नगर , काशी नगर, आशा नगर पहुंचा । कनाडिय़ा रोड़ पर आतिशबाजी कर  स्वागत किया गया । वैभव नगर में भी जोरदार स्वागत हुआ।
कांग्रेस की तुष्टीकरण की राजनीति से पनपी तालिबानी मानसिकता- भार्गव
भाजपा के महापौर प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव, क्षेत्रीय विधायक महेन्द्र हार्डिया, पार्षद पद के प्रत्याशियों की उपस्थित में क्षेत्र-5 में संघन जनसंपर्क किया। इस अवसर पर पुष्यमित्र भार्गव ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि उदयपूर में कन्हैया हत्याकांड ने साबित किया है कि कांग्रेस ने वर्षो तक तुष्टीकरण की राजनीति की। उसके फलस्वरूप तालिबानी मानसिकता मजबूत हुई है। राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है, कांग्रेस के मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत ने खुलकर तालिबानी तत्वों को प्रश्रय दे रखा है, पूर्व में हुई सांम्प्रदायिक हिसां के दौरान राजस्थान में तालिबानी मानसिकता के आंतकियों ने निर्दोष भीड़ पर हमला कर दिया था और मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत और कांग्रेस के नेताओं ने दंगे का आरोप हिन्दू संगठनों पर मढ़ दिया था, तालिबानी मानसिकता के दंगाई लोगों को छूट दी, यहां तक की दंगाई भीड़ ने जीन निर्दोष लोगों पर हमला किया था उन पर भी क्रास कायमी कर दी गई। राजस्थान में दंगा पीडि़तों पर भी प्रकरण दर्ज होने के मामले मीडिया ने उठाये है। कांग्रेस के नेता सरेआम हर सांम्प्रदायिक हिंसा के बाद वर्ग विशेष का बचाव करने में लग जाते है, जिसके चलते तालिबानी मानसिकता मजबूत हुई और इतनी हिम्मत हो गई कि उन्होंने सरेआम निर्दोष कन्हैया का उदयपूर में सरेआम कत्ल कर दिया।  निर्दोष कन्हैया को उदयपूर में आंतकवादियों संगठनों की धमकी मिल रही थी, उसने पुलिस में शिकायत की, पत्र लिखा सोशल मीडिया पर दी गई धमकी की जानकारी भी दी, फिर भी राजस्थान की अशोक गेहलोत सरकार की पुलिस ने कोई सुरक्षा नहीं दी। जिसके फलस्वरूप तालिबानी मानिकसता के आंतकवादियों ने निर्दोष कन्हैया की हत्या कर दी।  विधायक महेन्द्र हार्डिया ने कहा कि क्षेत्र-5 में चहूमुंखी विकास किया है जो भारतीय जनता पार्टी की निगम परिषद और कार्यकतार्ओं की मेहनत का परिणाम है आज क्षेत्र-5 की जनता हमेशा की तरह शहर के विकास के लिये फिर भारतीय जनता पार्टी को चुनेगी। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी श्री रितेश तिवारी ने दी।
कांग्रेस ने बहाये मगरमच्छ के आंस
इंदौर नगरीय निकाय चुनाव के प्रभारी, विधायक रमेश मेंदोला, चुनाव संचालक मधु वर्मा, सह संचालक प्रमोद टण्डन, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने संयुक्त बयान में कहा कि राजबाड़े पर मां अहिल्या प्रतिमा के समक्ष कांग्रेस के नेताओं ने मगरमच्छ के आंसू बहाये है। उदयपूर में जिस प्रकार राजस्थान की कांग्रेसी सरकार की तुष्टीकरण की मानसिकता के चलते निर्दोष कन्हैया की बर्बर हत्या की गई है। आज इंदौर में जिस प्रकार चुनावी लाभ के लिये कांग्रेस ने खुद को आंतकवाद का विरोधी बताया है। इस मानसिकता को प्रश्रय देने वाली ही कांग्रेस है।
झूठी कांग्रेस का वचन पत्र भी झूठा-भाजपा
इंदौर नगरीय निकाय चुनाव के प्रभारी, विधायक रमेश मेंदोला, चुनाव संचालक मधु वर्मा, सह संचालक प्रमोद टण्डन, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने संयुक्त बयान में कहा कि कांग्रेस का वचन एवं दृष्टि पत्र झूठ के प्रचार का प्रयास है। कांग्रेस के विकास को लेकर कभी कोई दृष्टि ही नहीं रही, तो दृष्टि पत्र कैसे सही होगा। रही बात कांग्रेस की कांग्रेस ने कभी 100 दिन में मंहगाई कम करने तथा 10 दिन में किसानों के सभी कर्ज माफ करने की घोषणा की थी, वह भी झूठ निकला था, उसी प्रकार इंदौर में कांग्रेस के महापौर के प्रत्याशी संजय शुक्ला का दृष्टि पत्र प्रचार पाने का सस्ता माध्यम है। इंदौर की जनता कांग्रेस के मूल चरित्र को जानती है और समय आने पर वोट के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी के विजय के साथ उत्तर देगी।