कमलनाथ बोले-रूठों को मनाएं...जरूरत पड़े तो पांव पकड़कर साथ लाएं
भोपाल। मध्यप्रदेश में हो रहे नगरीय निकाय चुनाव 2023 के विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल माने जा रहे है। यही कारण है कि कांग्रेस और बीजेपी ने इसमें अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने दावा किया कि कांग्रेस पार्टी अपने संगठन के बल पर ये चुनाव जीतेगी।
उन्होंने दो टूक कहा कि कोई भी प्रत्याशी यह नहीं समझे कि वह अपने आप में बहुत ताकतवर है। इस बात को ध्यान में रखें कि आप कितने भी शक्तिशाली हो, लेकिन आपको सबके सहयोग की आवश्यकता है। जिन्हें टिकट नहीं मिला और जो आपके वार्ड से प्रमुख लोग हैं, उन्होंने भी कांग्रेस का झंडा उठाया है। उन्हें टिकट ना मिल पाने का मुझे बहुत दुख है। उनके सम्मान में किसी तरह की कमी नहीं आए। आप उन्हें मनाइए और जरूरत पड़े तो उनके पांव पकड़कर अपने साथ लाइए।
बता दें कि कमलनाथ बुधवार को नामांकन वापसी की टाइम लाइन खत्म होने के बाद अपने बंगले पर भोपाल नगर निगम के महापौर और पार्षद प्रत्याशियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, पूर्व पीसीसी चीफ सुरेश पचौरी, विधायक आरिफ मसूद, पूर्व मंत्री राजकुमार पटेल, जिला अध्यक्ष कैलाश मिश्रा शामिल रहे। बैठक में निकाय चुनाव में संगठन की एकजुटता और पार्टी की रणनीति को लेकर चर्चा हुई।
प्लानिंग के साथ चुनाव प्रचार में जुटें
कमलनाथ ने सभी प्रत्याशियों को मतदान की तारीख तक का पूरा प्लान तैयार रखने की बात भी कही। ताकि ऐन मौके पर कोई दिक्कत न हो और प्लानिंग के तहत वोटिंग हो सके। साथ ही बहुत सुव्यवस्थित तरीके से चुनाव प्रचार में जुटने के निर्देश दिए।
अपने साथ महापौर के लिए भी वोट डलवाने है
कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस के सभी प्रत्याशियों को नगर निगम चुनाव में अपनी पूरी ताकत से चुनाव लडऩा है। अपने वार्ड में शानदार प्रदर्शन करना है और मेयर प्रत्याशी को भी अच्छे से अच्छे वोट दिलाने हैं। कमलनाथ ने कहा कि सभी प्रत्याशियों को अपने वार्ड में सिर्फ अपने वोटों पर ध्यान नहीं देना है, बल्कि उन्हें कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी विभा पटेल के लिए भी खुद से ज्यादा वोट डलवाने हैं। जब हम सब लोग मिलकर चुनाव लड़ेंगे तो भोपाल में एक नया इतिहास लिखा जाएगा। इस बार भोपाल नगर निगम पर कांग्रेस का झंडा फहरायेगा। महापौर प्रत्याशी विभा पटेल ने भरोसा दिलाया कि हम सब मिलकर इस चुनाव में कांग्रेस पार्टी को मजबूती से जिताएंगे।
दोपहर 3 बजे प्रचार बंद होगा, 48 घंटे तक शराब दुकानें बंद रहेंगी
मध्यप्रदेश में आज, यानी 23 जून की दोपहर 3 बजे से गांव का चुनावी शोर थम जाएगा। वहीं, 48 घंटे तक शराब दुकानें बंद रहेगी। भोपाल-इंदौर समेत प्रदेश की 115 जनपदों में पहले चरण में 25 जून को सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक वोटिंग होगी। भोपाल की कुल 222 ग्राम पंचायतों में पहले ही चरण में चुनाव हो जाएंगे। चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद जिला प्रशासन नजर रखेगा। आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पहले चरण में जिन ग्राम पंचायत क्षेत्रों में वोटिंग होना है, वहॉं पर 23 जून को दोपहर 3 बजे से सार्वजनिक सभा करना प्रतिबंधित हो जाएगा। वहीं, यहां पर वोटिंग समाप्त होने के बाद ही शराब दुकानें खुलेंगी। पहले चरण में 8702 ग्राम पंचायत, 115 जनपद पंचायतों में 27 हजार 49 मतदान केंद्रों पर 1 करोड़ 49 लाख वोटर मतदान करेंगे।
तीन चरण में हो रहे चुनाव
पंचायत चुनाव तीन चरण में होगा। पहले चरण की वोटिंग 25 जून को होगी। दूसरे चरण के लिए मतदान 1 जुलाई और तीसरे चरण के लिए 8 जुलाई को मतदान होगा।
भोपाल
नगरीय निकाय चुनाव - 2022 : कांग्रस ने संगठन के बल पर किया जीत का दावा
- 23 Jun 2022