इंदौर। महू के बडगोंदा थाना क्षेत्र में आने वाले पर्यटन स्थल नखेरी डेम पर तेंदूए का मूवमेंट मिला है। यहां मौजूद पर्यटकों ने अपने कैमरे में तेंदुए को कैद कर लिया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल, रविवार को वीकेंड पर अपने दोस्तों के साथ पर्यटन स्थल नखेरी डेम घूमने गए विकास चौधरी की नजर तेंदूए पर पड़ी। इस दौरान उन्होंने तेंदुए के मूवमेंट को अपने कैमरे में कैद कर लिया। उन्होंने बताया कि यहां वीकेंड पर बड़ी संख्या में पर्यटक घूमने पहुंचते हैं। संभवत: तेंदुआ भटकते हुए पानी की तलाश में डेम के पास पहुंचा होगा।
मामले में वन विभाग महू के एसडीओ कैलाश जोशी ने बताया कि डेम वन क्षेत्र में होने के कारण वन्य जीवों की मूवमेंट वनी रहती है। यहां आने वाले पर्यटकों से निवेदन है कि जंगल की तरफ ना जाए और सावधानी रखें।
इंदौर
नजर आया तेंदुआ:पर्यटकों ने बनाया वीडियो, एसडीओ बोले- जंगल की तरफ ना जाए पर्यटक
- 18 Jun 2024