केन-बेतवा लिंक के दौधन डेम निर्माण के लिए किसी भी कंपनी ने नहीं डाली बिड
भोपाल। नदी जोड़ो परियोजना के तहत देश के पहले प्रोजेक्ट केन-बेतवा लिंक के लिए बनाए जाने वाले दौधन डेम निर्माण के लिए किसी भी कंपनी ने बिड जमा नहीं की है। बिड जमा करने की अंतिम तारीख 18 जनवरी थी, जो बीत चुकी है। यह स्थिति तब है जब बिड जमा करने की अंतिम तारीख 10 अक्टूबर 2023 से निर्माण कंपनियों को 3 माह का अतिरिक्त समय दिया जा चुका है।
आखिर निर्माण कंपनियां इस प्रोजेक्ट में शामिल होने से क्यों बच रही हैं, उन्हें टेंडर की कौन सी शर्त या प्रावधान को लेकर चिंता है, यह पता लगाने के लिए नेशनल वॉटर डेवलपमेंट एजेंसी (एनडब्ल्यूडीए) और केन बेतवा लिंक अथॉरिटी (केबीएलपीए) ने देश की सभी दिग्गज निर्माण कंपनियों के साथ प्री-बिड मीटिंग करने का फैसला किया है। यह बैठक 1 फरवरी को भोपाल में होगी।
इसके साथ ही दौधन डेम के टेंडर की बिड जमा करने की तारीख एक बार फिर बढ़ाकर 5 मार्च कर दी गई है। केबीएलपीए सूत्रों के मुताबिक 11 अगस्त को दौधन डेम के टेंडर जारी किए गए थे। इससे पहले तीन बार देश की 20 बड़ी निर्माण कंपनियों के प्रतिनिधियों को बुलाकर सुझाव लिए गए थे। टेंडर के प्रावधानों पर भी विस्तार से चर्चा हुई थी। अब एक बार फिर से सभी प्रमुख निर्माण कंपनियों को बुलाकर मप्र और उत्तरप्रदेश के अधिकारियों की मौजूदगी में चर्चा की जाएगी, ताकि निर्माण कंपनियों की दुविधा का पता लगाया जा सके।
भोपाल
नदी जोड़ो परियोजना के तहत देश का पहला प्रोजेक्ट
- 23 Jan 2024