Highlights

राज्य

नदी ने दिखाया रौद्र रूप, देहरादून-ऋषिकेश पुल ध्वस्त

  • 28 Aug 2021

उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण रानी पोखरी के नजदीक देहरादून-ऋषिकेश ब्रिज टूट गया. बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं. नदियों का ऐसा रौद्र रूप देख लोग दहशत में हैं.बता दें कि 12 बजे के क़रीब पुल टूट गया जो सभी पर्यटन स्थलों को व चारधाम को एयरपोर्ट से व देहरादून से जोड़ता है . आमतौर पर पुल की उम्र 100 साल मानी जाती है, मगर 50 साल में ही पुल धराशायी हो गया. मुख्य वजह इसकी ,जब ग्रामीणों से बात की तो बताया गया कि इलीगल खनन की वजह से पुल के नीचे की पिलर खोखले होते चले गए. नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि देखी जा रही है. देखें आजतक संवाददाता दिलीप सिंह राठौड़ की ये ग्राउंड रिपोर्ट.