इंदौर। महाराष्ट्रीयन समाज द्वारा आयोजित तीन दिवसीय मां महालक्ष्मी महोत्सव का समापन आज कनिष्ठा और ज्येष्ठा को नम आंखों से विदाई देकर हुआ। महिलाओं ने समापन अवसर पर महालक्ष्मी को हल्दी कुमकुम के साथ-साथ ही श्रृंगारित भी किया था। वहीं विदाई के पूर्व छप्पन भोग लगाकर उन्हें नम आंखों से विदाई दी गई।
महाराष्ट्रीयन समाज में तीन दिन आयोजित हुए इस महोत्सव प्रतिदिन तरह-तरह के पकवानों का महालक्ष्मी को भोग लगाया गया। वहीं समापन अवसर पर सभी महिलाओं की आंखों से आंसू भी छलके। तीन दिन रही महालक्ष्मी से सभी महिलाओं ने सुख, समृद्धि की मंगल कामना भी की।
इंदौर
नम आंखों से दी महालक्ष्मी को विदाई, महाराष्ट्रीयन समाज के तीन दिवसीय महोत्सव का हुआ समापन
- 15 Sep 2021